भोपाल( सैफुद्दीन सैफी) भोपाल के मंगलवारा इलाके में टीआई अजय कुमार सोनी और उनकी टीम ने एक बुजुर्ग गुमठी मालिक को थप्पड़ मारे उसकी दुकान का सामान गिरा दिया | टीआई ने इस दौरान बुजुर्ग और वहां खड़े युवक को लातें भी मारी घटना शुक्रवार रात आजाद मार्केट वाइन शॉप के सामने की है | पुलिस ने गुमठी के आसपास खड़े लोगों को भी खदेड़ा | टीआई का बुजुर्ग और युवक को पीटते हुए वीडियो भी सामने आया है |
टीआई अजय कुमार सोनी ने सफाई दी है कि शुक्रवार रात को टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे वाइन शॉप के सामने हम्माल सहित अन्य असामाजिक तत्व बैठते हैं , जहां से लगातार शिकायतें मिल रही थी इस दौरान असामाजिक तत्वों को समझाइश भी दी और खेदड़ा भी है |
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो उचित कदम होते हैं , उठाए जाते है, जैन वाइन शॉप के बेहद करीब गणेश पंडाल है , ऐसे में यहां असामाजिक तत्वों के जमावड़े के कारण कभी भी लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बन सकती है |
वाइन शॉप के ठीक सामने बुजुर्ग पिछले करीब 20 साल से पान मसाले की गुमठी चलाते हैं | इसी बुजुर्ग को टीआई लात मारकर गुमठी का सामान फेंकते दिख रहे हैं | उनके साथ मौजूद पुलिकर्मी आसपास के लोगों को खदेड़ने के साथ पीट रहे हैं | गुमठी के पास खड़े एक बैग टंगे युवक को भी टीआई ने तीन लाते मारीं |
जबरन गुमठी बंद कराकर लौट आयी पुलिस स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में वाइन शॉप के कारण लोगों का जमावड़ा रहता है | आए दिन विवाद होते हैं , लेकिन पुलिस बुजुर्ग गुमठी वाले को पीटकर और उसकी गुमठी को बंद कराकर चली गई। इस घटना को लेकर मंगलवारा टी आई को लेकर काफी नाराजगी है लोगो का कहना है कि बुजुर्ग दुकानदार को पीटने का कोई कारण नही था टी आई अपनी ठसक बताकर आम जनता को वर्दी का रोब दिखाने कि कोशिश की है लोगो ने टी आई के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है