भोपाल ( कशिश मालवीय ) अविनाश प्रजापति शारीरिक शोषण और ठगी के मामले में 6 सितंबर तक पुलिस के रिमांड पर है | आरोपी मेट्रिमोनियल साइट पर तलाकशुदा महिलाओं से शादी का झांसा देकर उनका शोषण करता था | पुलिस ने उसके सभी बैंक खाते होल्ड कर दिए हैं , हालांकि रकम नहीं मिली उसकी पत्नी चंद्रिका पांच साल के बेटे के साथ फरार है |
आरोपी ने दो महिलाओं से लगभग 80 लाख रुपए वसूले | बैंककर्मी महिला को शादी का भरोसा दिलाकर 40 लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर कराए और उनके नाम पर छह क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया | महिला ने पर्सनल लोन लेकर रकम दी थी | रकम ने मिलने पर उसने आत्महत्या करने की कोशिश भी की और दूसरी महिला से करीब 28 लाख रुपए ठगे और शोषण किया |
बाग सेवनिया पुलिस के मुताबिक , प्रतीक गार्डन कॉलोनी निवासी अविनाश खुद को स्टील फैक्टरी मालिक और एप डेवलपर बताया था | 2024 में चंद्रिका पालीवाल से लव मैरिज की थी | अलगाव के बाद चंद्रिका उसके पास लौटी और महिलाओं से ठगी में साथ देने लगी पुलिस ने मोबाइल जब्त कर फॉरेसिंग जांच भेजा है | आशंका है कि कई महिलाओं के विडियों बनाए गए हैं |