Breaking News
Home / शिक्षा / शहर में बेसमेंट में पार्किंग की जगह चल रहीं व्यवसायिक गतिविधियां 17 साल में महज एक बार दिया नोटिस लेकिन कोई कार्यवाही नहीं |

शहर में बेसमेंट में पार्किंग की जगह चल रहीं व्यवसायिक गतिविधियां 17 साल में महज एक बार दिया नोटिस लेकिन कोई कार्यवाही नहीं |


भोपाल : 02/08/2024 :  दिल्ली में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई थी उसके बाद प्रशासन जागा और अब शहर के एक – एक बेसमेंट की पड़ताल की जा रही है | अक्सर ऐसा ही क्यों होता है जब तक किसी की जान न चली जाए ये अफसर कार्यवाही से परे रहते हैं और जब कोई हादसा हो जाता है तो इनकी आंखे खुल जाती है अगर यही काम वो पहले कर लें तो कोई हादसा ही न हो पर इन्हें जगाने के लिए लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ती है तब ये अफसर कार्यवाही के लिए आगे बढ़ते हैं | ऐसा ही अब हुआ जब दिल्ली बेसमेंट में हादसा हुआ तब अफसरों ने शहर के सभी बेसमेंट की पड़ताल शुरू की तो सामने आया कि एमपी नगर में 175 बेसमेंट में दुकानें, कोचिंग और किचन चल रहे हैं | बेसमेंट में सिर्फ पार्किंग का प्रावधान है बावजूद इसके यहां व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं | यहां 10 हज़ार लोगों का रोजाना आना जाना रहता है | शहर में 2007 में स्थानीय प्रशासन ने एक सर्वे के दौरान एमपी नगर में करीब 550 कॉम्प्लेक्स की जांच की थी | इनमें से 175 के बेसमेंट पूरी तरह कमर्शियल पाए गए थे, नक्शे में तो पार्किंग दिखाई है लेकिन यहां व्यावसायिक गतिविधियां हो रही हैं | पिछले 17 साल में नगर-निगम ने महज एक बार नोटिस जारी किया है, लेकिन कार्यवाही नहीं की गई | नेशनल बिल्डिंग कोड ऑफ इंडिया के अनुसार स्ट्रक्चरल डिजाइन का पालन अनिवार्य है, भवन निर्माण संहिता 2016 में बेसमेंट पार्किंग अनिवार्य की गई है | जिला प्रशासन अक्टूबर 2007 से ही बेसमेंट के पार्किंग के अलावा अन्य उपयोग पर प्रतिबंध लगा चुका है | गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस प्रशासन, नगर-निगम और ट्रैफिक पुलिस के साथ कुछ कॉम्प्लेक्स में कार्यवाही कर टाइम कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट की लायब्रेरी को सील किया है | इसके अलावा तीन बेसमेंट को पार्किंग नहीं होने के कारण सील किया गया है | कोचिंग संस्थानों में मॉक ड्रिल भी की गई है | बच्चों और स्टाफ को आग लगने अधिक बारिश की स्थिति होने और अन्य आपदा के दौरान सुरक्षित बाहर निकलने के लिए टिप्स दिए गए हैं |

About Saifuddin Saify

Check Also

आधिवक्ता परिषद का सहकारिता एवं रहवासी सोसाइटी पर सेमिनार का आयोजन

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल( राकेश शर्मा ) अधिवक्ता परिषद जिला इकाई भोपाल के तत्वाधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow