भोपाल : 02/08/2024 : मुख्यमंत्री चिकित्सा राशि प्राप्त करने के लिए निजी अस्पताल के दलाल बड़ा फर्जीवाड़ा कर रहे हैं | यह दलाल स्वस्थ मरीजों के फर्जी दस्तावेज़ -रिपोर्ट लगाकर न सिर्फ फाइल जमा करा रहे हैं बल्कि मरीजों के परिजनों को जल्द और अधिक राशि दिलाने के लिए मंत्रालय में ही बैठकर बेखौफ सौदेबाजी कर रहे हैं | मंत्रालय के कमरा नंबर 520 में लांबाखेड़ा के हिंदुस्तान मल्टी केयर अस्पताल में भर्ती मरीज सुनील नगर के नाम की फाइल जमा हुई थी | फाइल एजेंट अरुण नागर जमा कराने पहुंचा था | जिसमें इलाज के लिए 1.05 लाख रु. की सहायता मांगी गई थी | चिकित्सा सहायता राशि का भुगतान और वेरिफिकेशन कराने वालों से इन दलालों की सेंटिंग रहती है | इस फाइल में विधायक की अनुशंसा का पत्र, एक्सरे व इलाज का पूरा एस्टीमेट लगा होता है | इसी तरह एक मरीज सुनील नागर की फाइल में बैरसिया विधायक विष्णु खात्री की अनुशंसा का पत्र, पैर की टूटी हड्डी का एक्सरा सहित हिंदुस्तान मल्टी केयर अस्पताल के लेटर हेड पर इलाज का पूरा एस्टीमेट लगा हुआ था | जब सुनील नागर के बारे में जानकारी हासिल कर उनसे बात की गई तो पता चला कि वह तो स्वस्थ हैं | सुनील ने बताया कि वह आज तक कभी अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ, उसने बताया कि मैंने तो अपने दस्तावेज़ कभी किसी को नहीं दिए | अस्पताल के एस्टीमेट में लिखी बीमारी को सुनकर सुनील चौंककर बोला कि मैं तो बिलकुल ठीक हूँ, मेरे पैर में कभी राड नहीं डली मैं 24 साल में कभी अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ हूँ | जब इस संबंध में लांबाखेड़ा ईंटखेड़ी इलाक़े में हिंदुस्तान अस्पताल को खोजा गया तो पूरे इलाक़े में इस नाम का कोई अस्पताल ही नहीं मिला यानी मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता के लिए जमा कराई गई फाइल के मुताबिक न तो मरीज है, और न ही अस्पताल | फाइल में अस्पताल का जो लेटर हेड लगा था उस पर डॉ. संदीप कुमार और डॉ. अरविंद कुमार के नाम लिखे हैं | इसी पर लिखे मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो संतोष सूर्यवंशी ने फोन उठाया उनसे जब इस फर्जीवाड़े के बारे में पूछा गया तो उन्होने किसी भी सवाल का सीधा जवाब देने की बजाय मिलकर बात करने को कहा
Home / स्वास्थ / सरकार से मिलने वाली चिकित्सा सहायता राशि प्राप्त करने के लिए निजी अस्पताल के एजेंट अपना रहे नए नए हथकंडे, स्वस्थ मरीजों के फर्जी दस्तावेज़ लगाकर हड़प रहे राशि |
Check Also
Singhbhum Seat: कांग्रेस-भाजपा के बीच कांटे की टक्कर; क्षेत्रीय दल मार जाते हैं बाजी; इस सीट के नाम हैं कई रिकॉर्ड
🔊 पोस्ट को सुनें सुधीर पांडेय, चाईबासा। झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में सिंहभूम सबसे चर्चित …