भोपाल : 03/08/2024 : शहर में ऑटो और ई-रिक्शा की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, ऐसे में सवारी बैठाने को लेकर ऑटो चालक मारामारी करते हैं | पहले सवारी बैठाने के चक्कर में ये ऑटो चालक कहीं भी खड़े हो जाते हैं | और सड़कें संकरी होने के कारण ये ट्रैफिक में बाधा बन रहे हैं | इन ऑटो चालकों की मनमर्ज़ी सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा रही है | ई-रिक्शा चालक और ऑटो चालक नियमों को दरकिनार रख बेतरतीब सड़कों पर ऑटो दौड़ा रहे हैं | कहीं भी मुख्य सड़क पर आवाजाही के बीच ये ऑटो खड़ा कर लेते हैं | सबसे अधिक समस्या बोर्ड ऑफिस चौराहा, रंग महल चौराहा, तलैया चौकी रोड, इब्राहीमपुरा, जुमेराती गेट, नादरा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सिंधी कॉलोनी, डीआईजी बंगला चौराहा सहित कई सड़कों पर बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा मनमाने तरीके से खड़े हो जाते हैं | सबसे अधिक दिक्कत तिराहे-चौराहे पर लेफ्ट टर्न साइड जाने वाले लोगों को होती है | लेफ्ट टर्न और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं को लेकर कई बार आम नागरिकों द्वारा कलेक्टर एवं नगर-निगम अफसरों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इन पर कार्यवाही होना तो दूर समझाइश तक नहीं दी जाती जिससे इनके हौंसले और बुलंद होते हैं और ये सड़कों पर अपनी हुकूमत करते फिरते हैं |
Home / न्यूज़ / नियमों को दरकिनार रख सवारी बैठाने के चक्कर में कहीं भी खड़े हो रहे ऑटो और ई-रिक्शा बन रहे हादसों का सबब |
Check Also
बिल्डर्स पर आयकर छापे के दौरान एक बिल्डर ने टीम को गेट पर रोका और अपना आईफोन तोड़ा |
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : मप्र में कंस्ट्रक्शन और रियल स्टेट कंपनियों के 3 …