भोपाल ( कशिश मालवीय ) नाबालिग से दुष्कर्म और पॉक्सो के मामले में गिरफ्तार वकील यावर खान की जमानत अर्जी विशेष न्यायाधीश एवं एडीजे कुमुदिनी पटेल की कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दी | यवार को अशोक गार्डन पुलिस ने शनिवार रात बैरसिया रोड से गिरफ्तार किया था | रविवार को उसे जेल भेज दिया गया , जमानत अर्जी खारिज होते ही यावर के समर्थक वकील भड़क गए | दिनभर वे कोर्ट परिसर में सक्रिय रहे शाम को नारेबाजी शुरू कर दी इसी दौरान कोर्ट में कवरेज के लिए अन्य पत्रकार भी मौजूद थे | पत्रकारों की कोर्ट में मौजूदगी और मीडिया रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए 20 से अधिक वकील अचानक पत्रकारों पर टूट पड़े | यावर के साथी वहीद खान , आनंद समेत कई वकीलों ने अली अख्तर और नीरज मिश्रा को घेरकर मारपीट की | दोनों जान बचाने के लिए कोर्ट रूम में भागे तो वकील भी पीछे – पीछे अंदर घुस गए |
हालत बिगड़ते देख जज ने वकीलों को कोर्ट की अवमानना की चेतावनी दी | इसके बाद वकील बाहर निकले | हमले के कारण कोर्ट मे हलचल मच गई | पत्रकारों को चोटें आईं और जज को भी सुरक्षा घेरा बनाकर बाहर निकाला गया | घटना के बाद एमपीनगर पुलिस ने हमलावर वकीलों के खिलाफ घेरकर मारपीट , जान से मारने की धमकी और गाली – गलौच समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की |
जनवरी 2023 में अशोका गार्डन पुलिस ने नाबालिग के अपहरण का केस दर्ज किया था |
दो साल बाद जनवरी 2025 में किशोरी अशोकनगर जिले से बरामद हुई थी जांच में सामने आया कि उसे 2 लाख रुपए में शादी के लिए बेचा गया था |
कोर्ट में बयान देते वक्त नाबालिग ने बताया कि आरोपियों के वकील यावर खान ने भी अपने ऑफिस और घर में कई बार उसका शोषण किया | किशोरी ने कहा कि अब तक उसे वकील का नाम याद नही था , लेकिन कोर्ट में अन्य वकील द्वारा नाम लेने पर उसे याद आया |
जज ने 11 सितंबर को पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए | इसी आधार पर यावर खान को गिरफ्तार किया गया |