भोपाल, {ममता गनवानी)लाल घाटी स्थित साईं बाबा कॉम्प्लेक्स वार्ड क्रमांक 6 में सफाई कर्मचारी ममता वाल्मीकि के साथ मोहल्ले में रहने वाले प्रकाश मंगलानी द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर की सुबह अपनी ड्यूटी निभा रही ममता वाल्मीकि से प्रकाश मंगलानी ने तू-तड़ाक और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की, जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया।
घटना के बाद वाल्मीकि समाज, नगर निगम कर्मचारी, दारोगा एवं कई अधिकारी 26 सितंबर को विजयनगर लालघाटी स्थित प्रकाश मंगलानी के घर दबिश देने पहुंचे। घर पर ताला लगा मिलने पर फोन पर बुलाया गया। इसके बाद अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल कल्याणे और भोपाल जिला अध्यक्ष सचिन घेंगट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और समाजजनों की उपस्थिति में प्रकाश मंगलानी से ममता वाल्मीकि के पैर छूकर माफी मंगवाई।
इस अवसर पर उपस्थित समाजजनों ने स्पष्ट कहा कि वाल्मीकि समाज के साथ किसी भी प्रकार की बदसलूकी या अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों एवं महासभा पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि इस तरह की घटना दोहराई गई तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इधर, सिंधी समाज के गणमान्य लोगों ने भी प्रकाश मंगलानी की हरकत पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतें समाज की छवि धूमिल करती हैं और स्थानीय पंचायत से मांग की कि प्रकाश मंगलानी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।