भोपाल ( कशिश मालवीय ) राजधानी में पिछले तीन साल में 16 ब्लैक स्पॉट पर 99 सड़क दुर्घतनाएं हुई हैं | इन घटनाओं में 27 लोगों की मौत हुई है | सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित रिटायर्ड जजों की एक टीम 31 जुलाई और 1 अगस्त को शहर में इन स्पॉट्स का दौर करेगी और अफसरों से जवाब तलब करेगी | इधर , सोमवार को तेज बारिश के बीच कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित 25 से अधिक अफसरों की टीम सड़क पर उतरी | इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कोर्ट चौराह , 7 नंबर चौराह , 1250 चौराह का मौका – मुआयना किया गया |
7 स्पॉट ऐसे जहां रोज लगता है जाम ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने कलेक्टर को बताया कि शहर में 16 ब्लैक स्पॉट हैं | इनमें से 7 में रोज़ ट्रैफिक जाम की समस्या होती है | कलेक्टर ने सभी निर्माण एजेंसियों के अफसरों को हिदायत दी है कि जिन स्पॉट पर खामियां हैं , उनको समिति के आने के पहले तक पूरा कर लें | जहां पर बड़ा काम होना है , उसका एस्टीमेट बनाकर दें , ताकि समय रहते उनको ठीक कारया जा सके | कलेक्टर के साथ जिपं सीईओ ईला तिवारी , एसीपी ट्रैफिक समेत जिला प्रशासन , पुलिस , नगर निगम और पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे | ब्लैक स्पॉट की जांच और ट्रैफिक , सुधार के लिए जो जरूरी काम किए गए हैं अफसरों के साथ उसे देखने के लिए गए थे |
प्लेटिनम प्लाजा – अटल पथ चौराह 16 घटनाएं 5 मौत
- सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं टीटी नगर थाने के प्लेटिनम प्लाजा – अटल पथ वाले चौराहे पर हुई हैं यहाँ तीन साल में 16 एक्सीडेंट में 5 लोगों की जान चली गई |
- शिवाजी नगर (1250 चौराहा) है | यहाँ 10 एक्सीडेंट में 4 लोगों की जान चली गई |
- मिसरोद थाने का 11 मील है | यहाँ पर 8 एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई |
- मिसरोद थाना के आशिमा मॉल के सामने 7 एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो चुकी है | ब्लैक स्पॉट के जो कम बाकी हैं उनको निर्माण एजेंसियों को बता दिया गया है कि समय रहते उनको पूरा कराया जाए | – बसंत कौल , एडिशनल डीसीपी , ट्रैफिक पुलिस
सभी निर्माण एजेंसियों के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जहां – जहां ट्रैफिक पुलिस ने ब्लैक स्पॉट की जानकारी दी है वहां पर क्या – क्या काम किए गए हैं बताएं | जो काम बाकी हैं उसको कैसे पूरा किया जाना है , इसकी जानकारी ली गई | – कौशलेन्द्र विक्रम सिंह , कलेक्टर