Breaking News
Home / खास खबरे / पति और ससुराल से तंग आकर महिला ने फांसी लगा कर की खुदकुशी

पति और ससुराल से तंग आकर महिला ने फांसी लगा कर की खुदकुशी


भोपाल ( कशिश मालवीय ) अयोध्या नगर इलाके में रहने वाली एक महिला ने ससुराल वालों से प्रताड़ित हो कर बुधवार शाम घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली | वह एमए की छात्रा थी गुरुवार दोपहर के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया | पुलिस ने उसके कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है , जिसमें डॉक्टर पति , तीन ननद  ,सास और देवर सहित पति की गर्ल फ्रेंड की प्रताड़ना से तंग आकर ख़ुदकुशी का जिक्र है | संतान नहीं होने एवं पति द्वारा तलाक का नोटिस देने से भी डिप्रेशन में थी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है |

अयोध्या नगर पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय किरण मीणा और डॉक्टर संजय देशवाली की शादी को 14 साल हो चुके हैं | वह सैम कॉलेज से एमए इंग्लिश लिट्रेचर की पढ़ाई कर रही थी | वर्तमान में वह तिरुपति हाइटस में पति के साथ रह रही थी | अप्रैल में पति उसे छोड़कर चला गया था | तब से उसका पता नहीं है | किरण अकेली रह रही थी बुधवार शाम उसके भाई ने कई बार फोन किया , जब फोन रिसीव नहीं किया तो भाई पूर्णांचल पिपलानी से फ्लैट पहुंचा | जाली का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो बेडरूम में किरण फंदे पर लटकी हुई थी | तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई |

किरण के पिता का कहना है कि दामाद आयुर्वेदिक डॉक्टर है | शादी के बाद से ही बेटी को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे | शादी के लंबे समय बाद भी जब संतान नहीं हुई तो इस बात को लेकर  मेरी बेटी को ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा था | इसी मामले में दामाद ने पिछले कुछ दिनों पहले तलाक का नोटिस भी दिया था | इसी बात को लेकर बेटी डिप्रेशन में थी | दामाद 11 सितंबर को बेटी को हमारे घर छोड़कर चला गया था इसके बाद से ही वह लापता है | उसकी गुमशुदगी की शिकायत हमारी ओर से अयोध्या नगर थाने में की गई थी |

 

 

About Saifuddin Saify

Check Also

भोपाल में दुर्घटना से 27 लोगों की मौत कलेक्टर उतरे सड़क पर उच्च समिति करेगी जांच

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) राजधानी  में पिछले तीन साल में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow