इंदौर – उज्जैन रोड पर बुधवार रात ग्राम रिंगनोदिया के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी हादसे में मूसाखेड़ी निवासी महेंद्र सोलंकी ( 45 ) पत्नी जयश्री ( 42 ) बेटे जिगर ( 16 ) और तेजस ( 12 ) की मौत हो गई | बस भाजपा विधायक राकेश ‘ गोलू ’ शुक्ला के परिवार की ट्रैवल्स कंपनी ( बनेश्वरी ट्रैवल्स ) की है | इस पर गोलू शुक्ला का नाम व पोस्टर लगे हैं |
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए तेज रफ्तार से बस चला रहा था | यात्रियों ने कई बार स्पीड कम करने को बोला , लेकिन उसने अनसुना कर दिया | टक्कर के बाद ड्राइवर और हेल्पर मौके से भाग गए | गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और और लगाने की कोशिश भी की विधायक शुक्ला ने कहा – ‘ मेरी जानकारी में बाइक ने खड़ी बस को टक्कर मारी | सड़क पर 6 – लेन का काम चल रहा है , जिससे दिक्कतें हैं | हादसे की जानकारी मिलते ही मैंने दुख जताया और भाई को बस संचालन व्यवस्थित करने के निर्देश दिए है | ’ हादसे ने राजनीतिक विवाद भी कर दिया है | कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बस विधायक के परिवार की ट्रैवल्स कंपनी की है , इसलिए पुलिस ने कमजोर धाराओं में केस दर्ज किया |
अप्रैल 2025 में विधायक के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला आधी रात को लालबत्ती लगी गाड़ियां लेकर देवास माता टेकरी मंदिर पहुँच गया | यहां उसके साथियों पुजारी से मारपीट की , मंदिर के पट खुलवाए | विवाद बड़े तो रुद्राक्ष ने पुजारी से माफी मांगी |
21 जुलाई 2025 को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विधायक गोलू शुक्ला व उनके बेटे रुद्राक्ष ने बिना अनुमति के गर्भग्रह में प्रवेश किया | रोके जाने पर मंदिर कर्मचारियों को धमकी दी |
गंभीर हादसे के बावजूद पुलिस ने ड्राइवर पर सिर्फ 281 , 125 (ए) और 106 (1) लगाई , जिनमें 6 माह से 5 साल तक सजा और आसानी से जमानत मिल सकती है |
वहीं , 3 दिन पहले ही इंदौर हादसे में गैर – इरादतन ह्त्या की कड़ी धारा लगाई गई थी |