भोपाल ( कशिश मालवीय ) जहांगीराबाद स्थित बरखेड़ी इलाके में घनी बस्ती के बीच तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर में गैस सिलेंडर में अवैध रिफिलिंग का काम चलता पाया गया | यहां अवैध रिफिलिंग हो रही थी , इसकी जानकारी लेने के लिए अफसरों ने कुछ दिन पहले यहां की रैकी की , इसके बाद मंगलवार को यहां पर दबिश देकर कार्रवाई की |
मंगलवार को खाद्द विभाग की टीम ने यहां के एक तीन मंजिला मकान में दबिश दी , यहां पहुंचने पर पता चला कि अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर चल रहा है | टीम ने मौके से 35 सिलेंडर और रिफिलिंग के उपकरण जब्त किए | यहां मकान के ग्राउंड फ्लोर के छोटे से कमरे में घरेलू सिलेंडर से कमर्शियल सिलेंडर में गैस रिफिलिंग का काम चल रहा था | टीम जब मौके पर पहुंची तो मकान मालिक खालिद खुद ही रिफिलिंग कर रहा था , इस मकान में तीस से अधिक लोग किराए पर रहते हैं | ऐसे में हादसा होने पर बड़ी जनहानि हो सकती थी |
जिला आपूर्ति नियंत्रक चंद्रभान सिंह जादौन ने बताया कि खालिद घरेलू सिलेंडर की गैस को कमर्शियल सिलेंडर में ट्रांसफार कर 1700 रूपए प्रति सिलेंडर के हिसाब से बिचता था | टीम ने यहां से 18 घरेलू और 17 कमर्शियल सिलेंडर जब्त किए हैं , गैस रिफिलिंग , मशीन , गैस बंसी , इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा और गैस टंकी के कैप और सील भी जब्त की गई हैं | सहायक आपूर्ति अधिकारी संदीप भार्गव ने बताया कि पकड़े गए सिलेंडर के बारे में जब श्रमदान रोड निवासी खालिद से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सारा एचपी गैस एजेंसी से घरेलू गैस सिलेंडर खरीदता था, जिसकी गैस कमर्शियल सिलेंडर में रीफिल की जाती थी | टीम ने एजेंसी संचालक से भी पूछताछ की | स्टॉक भी चेक किया जाएगा |