भोपाल ( कशिश मालवीय ) सिटी केयर हॉस्पिटल मोतिया तालाब रोड स्थित अस्पताल का संचालन अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है , हॉस्पिटल के खिलाफ घायल के इलाज में लापरवाही की शिकायत मिलने और नोटिस का जवाब नहीं देने पर सीएमएचओ ने यह कार्रवाई की है|
इससे पहले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने अस्पताल को नोटिस जारी कर आरोपों पर जवाब मांगा था | साथ ही जांच होने तक ओपीडी बंद रखने और मरीज भर्ती न किए जाने के निर्देश दिए थे , बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय की टीम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची |
इस दौरान अस्पताल में कामकाज पहले की तरह चल रहा था , निरीक्षण टीम ने अस्पताल के संचालक रईस खान को बुलाया , लेकिन वे सामने आने से बचते रहे | काफी देर बाद अस्पताल पहुंचने पर भी उन्होंने निरीक्षण दल को बयान देने से स्पष्ट रूप से माना कर दिया , निरीक्षण दल को आईसीयू में एक्सपायरी डेट की सामाग्री भी मिली है | गौरतलब हे कि इसी अस्पताल में कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट घायल युवक की मौत हो गई थी , परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया था | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन से मरीज के इलाज संबंधी सभी दस्तावेज मंगाए गए हैं , आरोप सही मिले तो कार्रवाई होगी |