Breaking News
Home / नगर निगम / भोपाल में बिना अनुमति के 1000 से अधिक वॉशिंग सर्विस सेंटर निगम ने अब सर्विस सेंटर पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली

भोपाल में बिना अनुमति के 1000 से अधिक वॉशिंग सर्विस सेंटर निगम ने अब सर्विस सेंटर पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली


भोपाल ( कशिश मालवीय )  गाड़ियों की चमक – दमक के पीछे एक बड़ा पर्यावरणीय खतरा छिपा है | शहर में करीब 1000 से ज्यादा वॉशिंग सर्विस सेंटर बिना किसी अनुमति और बिना ( इन्फ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट ) के धड़ल्ले से चल रहे हैं | नियम साफ कहते हैं कि हर वॉशिंग सेंटर को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( पीसीबी ) से अनुमति लेनी होगी | गंदे पानी को नालियों या सड़कों पर बहाने से पहले उनका ट्रीटमेंट जरूरी है , नगर निगम ने अब इन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है | सभी जोन के एरिया हेल्थ ऑफिसर्स ( एएचओ ) को लिस्टिंग करने के निर्देश दिए हैं |

जल्द ही इन सेंटरों को नोटिस थमाकर पूछा जाएगा कि वॉशिंग सेंटर को किस कार्य के लिए और किस प्रकार की अनुमति दी गई है ? क्या वॉशिंग के लिए अलग से पीसीबी से अनुमति ली गई है ? क्या ईटीपी ( गंदे पानी को साफ करने का प्लांट ) लगाया गया है ? हालांकि , हकीकत यह है कि बड़े और ब्रांडेड सर्विस स्टेशन तो नियमों का पालन करते हैं | कॉलोनियों और गलियों में चलने वाले वॉशिंग प्वाइंट तो अनुमति लेते हैं और न ही प्रदूषण रोकने की कोई व्यवस्था करते हैं | कई जगह पानी सीधे सड़क पर बहता है , जिससे आस – पास कीचड़ और बदबू बनी रहती है |

हर वॉशिंग सेंटर को पीसीबी से कंसेंट टू ऑपरेट लेना अनिवार्य है | ईटीपी लगाना और ट्रीटेड पानी का ही डिस्पोजल करना जरूरी है | सड़कों या खुले में पानी बहाना प्रतिबंधित है |

बड़े सेंटरों ने तो अनुमति ली है , लेकिन छोटे वॉशिंग सेंटर की अनुमति  नहीं है , ऐसे सेंटरों को नोटिस जारी कर अनुमति लेने के लिए कहा जाएगा ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी | ब्रजेश शर्मा , रिजनल डायरेक्टर , पीसीबी

 

 

About Saifuddin Saify

Check Also

16 साल से आसाराम के आश्रम साधकों ने कब्जा कर रखा था प्रशासन का बुलडोजर के सामने महिलाए और बच्चे आए विरोध में

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) गोंदरमऊ स्थिर आसाराम आश्रम और एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow