भोपाल ( कशिश मालवीय ) गरीब व्यक्ति को कानूनी जमीन का पट्टा दिया जाता है | लेकिन सरकार की इस योजना का फायदा संपन्न लोग भी उठा रहे हैं | भोपाल में कानूनी पट्टे पर कई प्रभावशाली ने मकान और झुग्गी बना ली और साथ ही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा भी कर रहें हैं | ऐसा ही मामला सामने आया है शहर के वीआईपी इलाके 74 बंगले से यहां पर एक पूर्व भाजपा पार्षद के पति गोविंद जाट ने कानूनी पट्टे के अलावा सरकारी जगह पर भी कब्जा कर पक्का मकान बना लिया है |
पड़ताल में पता चला कि गोविंद ने 10 साल पहले 2015 में खुद के मकान के सामने 5 हजार वर्गफीट सरकारी जमीन पर कब्जा कर एक और मकान बना लिया | शिकायत पर एसडीएम ने अवैध कब्जे के मकान की दो दीवार तोड़ीं | लेकिन एक साल बाद गोविंद ने वहां पर फिर से मकान बना लिया इस बार कार्रवाई से बचने के लिए उसने ने आगे मंदिर और दोनों तरफ कमरे बना लिए रहवासियों का कहना है कि मंदिर में अंदर से ताला लगा रहता है , क्योंकि मंदिर के अंदर से ही उसके घर में जाने का रास्ता है | हैरान कि बात यह है कि इस अवैध कब्जे वाले मकान को गोविंद ने पत्नी पूर्व पार्षद संध्या के नाम पर दर्ज करा दिया है , जो पहले पार्षद भी रही रही है | रहवासियों का कहना है कि जिस जगह पर गोविंद ने मकान बनाया है वहां पहले पार्क बनाया जाना था , वहीं , इसके अलावा गोविंद के इसी इलाके में तीन मकान हैं |
गोविंद ने बिजली मीटर के साथ भी चालबाजी कि तीनों मकानों में पुराने मीटर ही लगे हैं उसका बिजली बिल भी 80 रुपए से ज्यादा नहीं आता , जबकि सभी मकानों का एरिया 1500 वर्गफीट से 5 हजार वर्गफीट तक है | कब्जा किए गए मकान पर शिकायत के बाद 5 साल पहले प्रशासन ने कार्रवाई भी की थी | इसके बावजूद एक साल बाद उसने ने फिर से उसी जमीन पर कब्जा कर लिया | बड़ी बात तो यह है कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए मकान में उसे स्थाई बिजली कनेक्श्न भी मिल गया | उसने मकानों के फर्जी कागज भी बनवाएं हैं जो तहसील कार्यालय में अलग मकान नंबर से दर्ज हैं |
गोविंद और पत्नी पूर्व पार्षद दोनों ही पिछले दिनों से फरार है , विवाद को लेकर हमारे पास जानकारी मौजूद है | साथ ही कार्रवाई चल रही है टीम बनाकर दोनों की तलाश की जा रही है | जल्द ही दोनों को हिरासत में लिया जाएगा | अंकिता खातरकर एसीपी
पूर्व पार्षद पर कई केस दर्ज हैं उन्हें कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है | मुझे आपके माध्यम से जानकारी मिली है कि वह फरार चल रहा है , 5 साल पहले कारवाई की थी | अब फिर से जल्द ही इस पर कार्रवाई करेंगे | – अर्चना रावत शर्मा एसडीएम , टीटी नगर