भोपाल : 13/01/2025 : गौरतलब है कि तलैया क्षेत्र के निजी स्कूल सेंट माइकल में 9 जनवरी को शिक्षक द्वारा छात्र के साथ बेदर्दी से मारपीट करने का मामला सामने आया था | स्कूल में पदस्थ शिक्षक आबान ने एक छात्र का झगड़ा किसी दूसरे छात्र से हो जाने पर छात्र को अपने पास बुलाया और उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके दोनों पैरों के घुटनों के नीचे की खाल निकल गई और खून बहने लगा उससे ठीक से चला भी नहीं जा रहा छात्र मानसिक तनाव में भी आ गया है | छात्र के परिजनों ने इस मामले की शिकायत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से कार्यवाही की मांग की थी | जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र अहिरवार ने इस मामले में जांच टीम बनाकर जांच का आश्वासन दिया था | इस बात की जानकारी कलेक्टर कौश्लेंद्र विक्रम सिंह को लगी तो उन्होने छात्र से मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है |
