भोपाल : 13/01/2025 : शहर की शराब दुकानों के बाहर खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए थे | दो दिन पहले ही पुलिस कमिश्नर ने खुले में शराब पीते पाए जाने पर टीआई के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए थे | इस संबंध में कलेक्टर कौश्लेंद्र विक्रम सिंह ने ऐसा होने पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे | बावजूद इसके शहर की शराब दुकानों के बाहर युवक जाम झलकाते नजर आ रहे हैं | इससे आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी होती है, अयोध्या बायपास की शराब दुकान के सामने से शाम के समय निकलना मुश्किल है, वहीं इंद्रपुरी की दुकान के आगे सर्विस रोड पर शराबियों का जमगठा लग रहता है | लोग दुकान से शराब लेकर बाहर हाथ ठेलों से स्नेक्स और गिलास लेकर वहीं पर शराब पीते नजर आते हैं | हर शराब दुकान के बाहर लगे हाथ ठेले वालों को प्रशासन की 4 दिन तक चली कार्यवाही के बाद निगम ने हटा दिया था, लेकिन फिर से पहले जैसे हालात नजर आने लगे हैं |
