राजगढ़ : 15/01/2025 : आगर गांव में नकली दूध बनाने का कारोबार लंबे समय से जारी था खाद्द एवं औषधि प्रशासन, राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान उजागर हुआ कि गांव में रहने वाला आरोपी जितेंद्र पिता भंवरलाल गिर पकड़े जाने के डर से अपने ही घर में रात के समय नकली दूध बनाता था | मौके से टीम ने 2 लीटर सोयाबीन तेल, 1-1 लीटर के सोयाबीन तेल के खाली पाउच के अलावा मिक्सर ग्राइंडर व 50 लीटर से अधिक नकली दूध जब्त किया है | आरोपी जितेंद्र ने बताया कि वह यह नकली दूध सुठालिया के दुग्ध संकलन केंद्र सहकारी समिति के मालिक गोपाल पुत्र श्याम गिर को बेचता था | आरोपी रोजाना सुबह शाम 70 लीटर दूध तैयार कर दुग्ध संकलन केंद्र के माध्यम से बाजार में खपा देता था | आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है |
Check Also
बाबा रामदेव पर मेहरबान सरकार पतंजलि ग्रुप को 432 एकड़ जमीन आवंटित पतंजलि को छह महीने में बताई होगी निवेश की प्रगति |
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : 27/02/2025 : गौरतलब है कि 24-25 फरवरी को शहर …