भोपाल : 15/01/2025 : राजधानी की सड़कों पर मनमाने ढंग से ई-रिक्शा चलाए जा रहे हैं, इसके साथ ही सवारी ऑटो और विक्रम आपे भी नियम विरुद्ध सड़कों पर चलाए जा रहे हैं, लेकिन इन पर कोई रोकथाम करने वाला नहीं है जहां दिल करे वहां ये ई-रिक्शा व सवारी ऑटो रोक देते हैं सवारी उतारने चढ़ाने के लिए मनमाने ढंग से ई-रिक्शा व ऑटो चल रहे हैं | इसके अलावा इनका कब्जा हर चौराहे व बस स्टॉप पर है, जिससे सिटी बसों को स्टॉप पर रुकने में दिक्कत होती है | साथ ही यात्रियों को भी बस तक पहुँचने में परेशानी होती है | सड़कों पर बेतरतीब दौड़ रहे ई-रिक्शा से कहीं भी जाम लग जाता है, साथ ही हादसों का खतरा भी बना रहता है | पिछले 7 दिनों में ई-रिक्शा से दो सड़क हादसे हो चुके हैं | एक हादसे में युवक की जान भी जा चुकी है | रंगमहल चौराहे पर चारों तरफ की सड़क के लेफ्ट टर्न पर ऑटो और ई-रिक्शा का कब्जा रहता है | इसके कारण पूरे समय यहाँ जाम लगा रहता है | करोंद चौराहे पर भी चारों तरफ की सड़क के लेफ्ट टर्न पर ऑटो और ई-रिक्शा का कब्जा रहता है | यहां मेट्रो का काम हो रहा है ऊपर से इन ऑटो और ई-रिक्शा का कब्जा इस कारण दूसरे वाहनों को घंटो जाम में फंसे रहना पड़ता है | हैरानी तो यह है कि इन वाहनों के संचालन के लिए रूट निर्धारित नहीं है, यात्रियों से लिए जा रहे किराए की दरें तय नहीं हैं, और सबसे अहम इनकी निगरानी के लिए कोई सिस्टम भी नहीं बनाया गया है | इस समस्या को दूर करने के लिए इन ऑटो और ई-रिक्शा को चौराहों से 75 मीटर दूर ही खड़े होने की अनुमति देनी चाहिए, इसके साथ ही इनके रूट निर्धारित करना चाहिए और ओवर लोडिंग ऑटो और ई-रिक्शा पर रोक लगाना चाहिए ऐसा नहीं किया गया तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है |
