भोपाल : 19/12/2024 : शहर की सड़कों पर हजारों की तादाद में फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ियां दौड़ रही हैं | दरअसल, इसकी खास वजह यह है कि वाहन चैकिंग के दौरान दस्तावेज़ चैक नहीं किए जाते महज सीट बेल्ट और हेलमेट पर पुलिस का ध्यान रहता है इसलिए लोग बेखौफ फर्जी नंबर की गाड़ियां चला रहे हैं | यह मामला तब उजागर हुआ जब चालान मिलने के बाद लोगों ने ट्रैफिक थाने में शिकायत की, इस साल ऐसे 20 से अधिक मामले सामने आए हैं, लोगों का कहना है कि आईटीएमएस से उन्हें चालान भेजे गए हैं | लेकिन चालान में गाड़ी का जो फोटो भेजा गया, वह उनकी गाड़ी नहीं है | सिर्फ नंबर उनकी गाड़ी का है, पुलिस ने यदि चालान भेजने से पहले फोटो और परिवहन के ऐप से वाहन का मिलान किया होता तो गफलत नहीं होती | बाद में ट्रैफिक पुलिस ने इन चालानों को लिस्ट से हटाया अगर कोई व्यक्ति इसकी शिकायत नहीं करता है तो चालान की लिस्ट में उसके नंबर पर चालान बना रहेगा भरने या शिकायत नहीं करने पर कोर्ट तक के चक्कर लगाना पड़ सकते हैं |
