भोपाल : 19/12/2024 : शहर की सड़कों पर हजारों की तादाद में फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ियां दौड़ रही हैं | दरअसल, इसकी खास वजह यह है कि वाहन चैकिंग के दौरान दस्तावेज़ चैक नहीं किए जाते महज सीट बेल्ट और हेलमेट पर पुलिस का ध्यान रहता है इसलिए लोग बेखौफ फर्जी नंबर की गाड़ियां चला रहे हैं | यह मामला तब उजागर हुआ जब चालान मिलने के बाद लोगों ने ट्रैफिक थाने में शिकायत की, इस साल ऐसे 20 से अधिक मामले सामने आए हैं, लोगों का कहना है कि आईटीएमएस से उन्हें चालान भेजे गए हैं | लेकिन चालान में गाड़ी का जो फोटो भेजा गया, वह उनकी गाड़ी नहीं है | सिर्फ नंबर उनकी गाड़ी का है, पुलिस ने यदि चालान भेजने से पहले फोटो और परिवहन के ऐप से वाहन का मिलान किया होता तो गफलत नहीं होती | बाद में ट्रैफिक पुलिस ने इन चालानों को लिस्ट से हटाया अगर कोई व्यक्ति इसकी शिकायत नहीं करता है तो चालान की लिस्ट में उसके नंबर पर चालान बना रहेगा भरने या शिकायत नहीं करने पर कोर्ट तक के चक्कर लगाना पड़ सकते हैं |
Home / न्यूज़ / सड़कों पर दौड़ रहीं फर्जी नंबर प्लेट की हजारों गाड़ियां पुलिस सिर्फ सीट बेल्ट, हेलमेट पर दे रही ध्यान |
Check Also
बिल्डर्स पर आयकर छापे के दौरान एक बिल्डर ने टीम को गेट पर रोका और अपना आईफोन तोड़ा |
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : मप्र में कंस्ट्रक्शन और रियल स्टेट कंपनियों के 3 …