भोपाल/जबलपुर : 19/12/2024 : मामला राजस्थान के बीकानेर जिले के ग्राम नोखा निवासी छात्र राजाराम का है | युवक ने जबलपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर बताया कि चार दिसंबर की शाम वह अपने तीन साथियों के साथ दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहा था इस दौरान सादे कपड़ों में आए लोगों ने उसकी कार रुकवाई और जबरन दूसरे वाहन में बैठा लिया | दोस्तों ने मोबाइल में इसके फोटो ले लिए युवक का आरोप है कि उन्होने रास्ते में शराब पी और उसकी सोने की चेन, अंगूठी, कड़ा, पर्स व मोबाइल लूट लिए | दूसरे दिन उसे एमपी नगर स्थित क्राइम ब्रांच में लेकर पहुंचे, उसे क्राइम ब्रांच में 5 से 8 दिसंबर तक अवैध रूप से हिरासत में रखा उसे मजिस्ट्रेट के सामने नहीं पेश किया गया | इस बीच मानसिक व शारीरिक रूप से यातनाएं देकर प्रताड़ित किया गया | पुलिसकर्मियों ने परिजनों से फोन पर संपर्क किया और 18 लाख रु. की मांग रखी | जस्टिस विवेक अग्रवाल ने मामले को लेकर थाने के सीसीटीवी फुटेज पेन ड्राइव में पेश करने के आदेश दिए हैं | हाई कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर भोपाल को शपथ पत्र पर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं |