भोपाल : 19/12/2024 : राजधानी में पटवारियों द्वारा अब तक घूस लेने के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन अब पटवारियों ने अशिक्षित और भोले भाले किसानों की ज़मीनें हड़पने का मंसूबा बना लिया है | कई किसानों की ज़मीनें पटवारियों ने धोखे से अपने नाम करवा ली, तो कहीं लाड़ली बहना योजना का फार्म बताकर हस्ताक्षर करवा लिए तो कहीं फर्जी अंगूठा लगवाकर किसानों की जमीन हड़प ली | बावड़ियाकलां इलाक़े में पटवारी अख्तर हुसैन ने पद का दुरुपयोग कर 13 एकड़ जमीन अपने नाम करवा ली, तो बरखेड़ा बोदर के पटवारी शैलेष शाक्य ने किसान के अशिक्षित होने का फायदा उठाया और उसकी पांच एकड़ जमीन किसी और के नाम कर दी | पहले मामले में फरियादी ने जिले के तमाम दफ्तरों की खाक छानने के बाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया यहां से फरियादी के पक्ष में कोर्ट ने भोपाल कलेक्टर को जांच करने के बाद जमीन लौटाने का आदेश दिया | कलेक्टर ने जांच की और फरियादी के तथ्यों को सही पाया, लेकिन तब तक पटवारी अख्तर हुसैन पूरी 13 एकड़ जमीन शादाब को बेच चुका था | बाद में एक साल के अंदर ही शादाब ने ये जमीन पारिता गृह निर्माण समिति को बेच दी, लेकिन पारिता गृह निर्माण समिति को जमीन के दस्तावेज़ों की गड़बड़ी की जानकारी नहीं थी | और यह समिति यहां 200 मकानों की कॉलोनी बना चुकी थी | दूसरे पटवारी शैलेष शाक्य ने किसान की पत्नी को लाड़ली बहना योजना में शामिल करने के नाम पर कुछ दस्तावेज़ पर साइन करा लिए किसान जब मंडी में गेहूं बेचकर उसका पैसा लेने सहकारी बैंक पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी जमीन किसी और के नाम है इसलिए फसल का पैसा तो असली मालिक को ही दिया जाएगा | यह सुनकर किसान के होश उड़ गए | किसान अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करने जिला प्रशासन के तमाम अफसरों के पास गया लेकिन अब न ही किसान को अपनी जमीन मिली है और न ही फसल का पैसा | मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है |
