भोपाल : 19/08/2024 : बिहार का चारा घोटाला तो देशभर में चर्चित है, लेकिन अब भोपाल नगर-निगम में भी चारा घोटाला उजागर हुआ है | करीब चार महीने पहले अन्ना नगर कांजी हाउस के प्रभारी नारायणदत्त मिश्रा को अरवलिया कांजी हाउस सह गोशाला ट्रांसफर किया गया था, अरवलिया के प्रभारी राजू वाल्मीकि को अन्ना नगर का प्रभारी बनाया गया | इसी दौरान रिकॉर्ड रजिस्टर गायब हुआ है, इसमें पूरे साल में सप्लाई किए गए चारे का हिसाब होता है सालभर में यहां करीब 10 लाख का चारा लगता है | रिकॉर्ड रजिस्टर गायब होने का मामला डेढ़ महीने पहले निगम की गोवर्धन परियोजना के जिम्मेदारों की जानकारी में आ गया था | पहले तो दोनों प्रभारियों को आपस में बात करके रजिस्टर उपलब्ध कराने की बात कही गई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो गोविंदपुरा थाने में लिखित शिकायत हुई | नारायणदत्त मिश्रा का कहना है कि जब उन्होने राजू वाल्मीकि को प्रभार सौंपा तो सारा रिकॉर्ड उपलब्ध कराया था | इसी के आधार पर राजू वाल्मीकि ने साइन भी किए हैं, जबकि राजू का कहना है कि मिश्रा ने रजिस्टर दिया तो उसमें हफ़्तेभर की एंट्री ही नहीं थी | मैंने पूछा तो कहा गया कि अभी मेरे हाथ में चोट लगी है दो-चार दिन में पूरी एंट्री करके यह रजिस्टर दे दूंगा | मैंने भरोसा करके उन्हें रजिस्टर दे दिया, तब से उन्होने रजिस्टर लौटाया नहीं मैं इस संबंध में अफसरों को भी बता चुका हूँ |
Home / नगर निगम / बिहार चारा घोटाला के बाद अब भोपाल नगर-निगम में भी चारा घोटाला हुआ उजागर, रिकॉर्ड रजिस्टर गायब
Check Also
रेहड़ी माफिया पर कार्यवाही से पीछे हटे जिम्मेदार, माफिया के गुर्गों का दावा है कि पार्षद से लेकर महापौर कमिश्नर तक जाता है वसूली में से हिस्सा |
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : 16/08/2024 : रेहड़ी लगाने वाले ग़रीबों की कमाई से …