जबलपुर/ सिंगरौली : 20/8/2024 : कोयला मंत्रालय के अधीन रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कथित भ्रष्टाचार और रिश्वतख़ोरी के मामले में सीबीआई की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही | सिंगरौली में एनसीएल के डायरेक्टर और सीवीओ के ठिकानों सहित कुल 6 जगह टीम ने सर्च किया | इनसे पूछताछ भी की गई | इसके अलावा सीबीआई ने जबलपुर में अपनी ही यूनिट के डीएसपी जॉय जोसफ दामले को भी गिरफ्तार किया है | दामले को सीबीआई ने 16 अगस्त को एनसीएल में हुए करोड़ों के घोटाले निपटाने के लिए 5 लाख रु. की रिश्वत लेते पकड़ा था | दामले से पूछताछ के बाद ही सीबीआई ने रविवार को एनसीएल के कई अधिकारियों व ठेकेदारों के यहाँ छापामारी की, रविशंकर सिंह कथित तौर पर कई ठेकेदारों, व्यापारियों और एनसीएल के कई अधिकारियों के बीच बिचौलिए के रूप में काम कर रहा था | सीबीआई ने दामले के घर और दफ्तर की छानबीन की, इस दौरान रिश्वत मामले से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज़ जब्त किए गए | इससे पहले सिंगरौली के अलावा जबलपुर व नोएडा में भी छापेमारी हुई थी | इसमें भारी मात्र में नकदी, डिजिटल डिवाइस और कई आपत्तीजनक दस्तावेज़ बरामद हुए थे | दामले के अलावा एनसीएल में मुख्य प्रबंधक प्रशासन लेफ्टिनेंट कर्नल बसंत कुमार सिंह, सीएमडी के पीए सूबेदार ओझा, मेसर्स संगम इंजीनियर के निदेशक रविशंकर सिंह, सहयोगी दिवेश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है |
Home / अपराध / भ्रष्टाचार और रिश्वतख़ोरी के मामले में सीबीआई ने अपनी ही यूनिट के डीएसपी सहित पांच आरोपियों को दबोचा |
Check Also
बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले आरोपी बेटे जीशान को भी मारना चाहते थे, लेकिन उनकी योजना असफल रही एक आरोपी अब भी फरार |
🔊 पोस्ट को सुनें मुंबई/उज्जैन : 15/10/2024 : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और सत्तारूढ़ एनसीपी …