भोपाल : 22/08/2024 : शहर में पिछले 15 दिनों से अलग-अलग जगहों पर सड़कों के गड्ढे भरने का काम जारी है, लेकिन नगर-निगम हो या पीडब्ल्यूडी दोनों ही एजेंसियां मेंटेनेंस के नाम पर दिखावा कर रही हैं | आलम यह है कि गड्ढों में डाला जा रहा डामर महज दो घंटों में ही उखड़ कर गायब हो रहा है | कर्मचारी गड्ढों में डामर गिट्टी मिक्स मटेरियल तो डाल रहे हैं, लेकिन उन्हें रोलर से बराबर नहीं करते जिससे गड्ढों में डाला गया मटेरियल वापस उखड़ जाता है | कर्मचारी गड्ढे भरने के नाम पर महज खानापूर्ति कर रहे हैं | गिनती के दो कर्मचारी सड़कों पर गड्ढे भरते नजर आते हैं, ये कर्मचारी सही काम कर रहे हैं या नहीं इसकी निगरानी करने वाला भी मौके पर कोई नहीं होता | यही कारण है कि सरकारी एजेंसियों के ठेकेदार मर्जी मुताबिक सड़कों का निर्माण कार्य करते हैं | फिर जब उसकी मरम्मत की बात आती है तो उसमें भी खानापूर्ति करके चले जाते हैं | इधर, जिम्मेदार अफसर भी इनकी अनदेखी कर रहे हैं | यही कारण है कि सड़कों से वाहन चालकों को गुजरने में काफी दिक्कत पेश आती है और हादसों का डर भी बना रहता है | सड़कों पर गड्ढों से रात के समय अंधेरा होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं, ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें गड्ढों के कारण लोगों की जान तक चली गई लेकिन लापरवाह अफसर इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं |
