Breaking News
Home / नगर निगम / सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशी बने लोगों के लिए हादसों का सबब 7 महीने में सिर्फ भोपाल में 8 लोगों की मौत |

सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशी बने लोगों के लिए हादसों का सबब 7 महीने में सिर्फ भोपाल में 8 लोगों की मौत |


भोपाल : 23/08/2024 : प्रदेशभर की सड़कों पर आवारा मवेशियों की बढ़ती संख्या लोगों की जान जोखिम में डाल रही है सड़कों पर हर जगह घूम रहे आवारा मवेशियों के कारण बीते सात महीने में 617 हादसे हो चुके हैं | भोपाल के 8 लोगों ने आवारा मवेशियों के कारण जान गवाई है | गौरतलब है कि 11 अगस्त को कोलार रोड पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रत्यूष त्रिपाठी की बाइक सड़क पर बैठी गाय से टकराई थी जिससे उनकी मौत हो गई थी | बीते मंगलवार को 11 सौ क्वार्टर में गाय को बचाने की कोशिश में ऑटो पलटने से एक बुजुर्ग महिला की जान गई | इनके अलावा 6 अन्य लोगों ने भी अपनी जान सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण गवाई है | दरअसल, भोपाल के पशु आश्रय स्थल आसरा और नगर-निगम के कांजी हाउस में क्षमता से अधिक मवेशी पहुँच चुके हैं | इसलिए अब मवेशियों को रखने के लिए दिक्कत आ रही है | नगर-निगम के अपर आयुक्त रणवीर सिंह खुद मानते हैं कि हमारे पास 600 पशुपालकों की सूची है | इनके करीब 6 हज़ार मवेशी हैं, जो सड़कों पर घूमते हैं | सभी पशुपालकों को नोटिस दिए गए हैं, वैसे हादसों के बाद आवारा मवेशियों को लेकर सख्ती बरतने के दावे तो हैं, लेकिन इंतेजाम नाकाफी है | यह हाल तब है जब सरकार ने मवेशियों पर नियंत्रण के लिए 15 दिन अभियान चलाने के साथ एसीएस गृह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति भी बनाई है | हैरानी यह है कि अभियान की मॉनिटरिंग वल्लभ भवन से हो रही है और उसी के गेट पर मवेशी बैठे नजर आते हैं | मवेशियों को लेकर मुख्य सचिव ने सभी कलेक्टरों को प्रिवेंटिव एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं |

About Saifuddin Saify

Check Also

रेहड़ी माफिया पर कार्यवाही से पीछे हटे जिम्मेदार, माफिया के गुर्गों का दावा है कि पार्षद से लेकर महापौर कमिश्नर तक जाता है वसूली में से हिस्सा |

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : 16/08/2024 : रेहड़ी लगाने वाले ग़रीबों की कमाई से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow