Breaking News
Home / अपराध / सेंट माइकल स्कूल मे मानवता का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक की आमानवीयता उजागर स्कूल के खिलाफ कई शिकायते

सेंट माइकल स्कूल मे मानवता का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक की आमानवीयता उजागर स्कूल के खिलाफ कई शिकायते


भोपाल : 11/01/2025 : ( नुसरत खान ) राजधानी के निजी स्कूल ‘सेंट माइकल’ में शिक्षक द्वारा बेरहमी से छात्र को पीटने का मामला सामने आया है | दरअसल, तलैया स्थित ‘सेंट माइकल हायर सेकंडरी स्कूल’ में पढ़ने वाले छात्र का 9 जनवरी को दूसरे छात्र से किसी बात पर विवाद हो गया था | इसकी जानकारी जब स्कूल में पदस्थ शिक्षक आबान को लगी तो उन्होने छात्र को बुलाया और बिना मामले को जानें छात्र को बेरहमी से पीटा | उन्होने छात्र के घुटनों के नीचे इस तरह से लात मारी जैसे फुटबाल पर किक मारी जाती है | लगातार जूते मारने से छात्र के दोनों पैरों की चमड़ी निकल गई और उसके पैरों से खून बहने लगा | छात्र को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा है उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित भी किया गया | हद तो यह हुई कि उसे न ही जल्दी घर भेजा और न ही परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई छात्र को छुट्टी होने पर ही छोड़ा गया | छात्र के परिजन शिक्षक पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं | डीईओ नरेंद्र अहिरवार को वीडियो दे दिया गया है उन्होने मामला जांच में लिया है | सेंट माइकल स्कूल में शिक्षकों की इस तरह बेरहमी से मारपीट अमानवता का परिचय देती है | माना कि शिक्षक हमारे गुरु होते हैं, लेकिन जब वही इस तरह से सुलूक करेंगे तो बच्चे उनसे क्या सीखेंगे | इस स्कूल की कई खामियां भी सामने आई हैं, स्कूल में ज़रूरत से ज़्यादा बच्चे भरे हुए हैं, जबकि इस स्कूल में न ही बड़ा खेल का मैदान है और न ही क्लासरूम सही ठंग से व्यवस्थित हैं | छोटे से मैदान में प्रेयर के समय बच्चे ठसाठस होते हैं | छुट्टी के समय आसपास के क्षेत्र में जाम की स्थिति बन जाती है | इस स्कूल में एक और सबसे बड़ी कमी यह है कि यहां हर साल छोटे से लेकर बड़े क्लास तक के कोर्स बदल दिए जाते हैं | आर्थिक रूप से कमजोर परिवार कोर्स खरीदने के लिए जद्दोजहद कर अपने बच्चों को यहां अच्छी शिक्षा हासिल करने भेजते हैं, लेकिन यहां तो छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है | अगर अब भी कोई आवाज़ नहीं उठाएगा तो बेकसूर बच्चे भी शिक्षक की बेरहमी का शिकार होते रहेंगे | जिला शिक्षा अधिकारी आहिरवार ने पिटाई के मामले को लेकर कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया है

About Saifuddin Saify

Check Also

पार्षद के घर में घुसकर उनके बेटे को पीटने व महिलाओं को धमकाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

🔊 पोस्ट को सुनें इंदौर : 10/01/2025 : भाजपा पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी सदस्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow