भोपाल/ दमोह : 11/01/2025 : मप्र में बड़े पैमाने पर महिलाओं और नाबालिग बच्चियों की तस्करी का ये खेल पुलिस चौकी के सामने खेला जा रहा है, लेकिन यहां के अफसर बेखबर हैं | दलाल बिना डरे पुलिस चौकी और अस्पताल परिसर तक में बच्चियों और महिलाओं की डेढ़ डेढ़ लाख रु. में खरीद फरोख्त कर रहे हैं | ये लड़कियां ओडिशा –महाराष्ट्र से लाई जाती हैं और कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, पन्ना और नौगांव में इनको बेचा जाता है | तस्कर 60 साल तक की महिलाओं को बेच रहे हैं, गिरोह के एजेंट बच्चियों और महिलाओं को रेलवे बस स्टैंड से शिफ्ट कर दूसरे शहरों में भेजते हैं, देश में सबसे अधिक मानव तस्करी के मामले तेलंगाना में सामने आए हैं | इस मामले में मप्र 11वें स्थान पर है |
