देवास : 11/01/2025 : देवास मंडी में काम करने वाला संजय पाटीदार अपनी प्रेमिका प्रतिभा उर्फ पिंकी के साथ वृंदावनधाम कॉलोनी के मकान नंबर 128 में किराए से रहता था मकान मालिक इंदौर में रहते थे | प्रतिभा और संजय 2023 से लिव इन रिलेशन में एक साथ रह रहे थे उन्होने यहां मकान लेने के लिए खुद को पति पत्नी बताया था | जून 2024 में संजय ने मकान खाली कर दिया लेकिन दो कमरे छोड़ दिए थे | जब यहां की बत्ती गुल हुई तो फ्रिज बंद हुआ तो यहां इतनी बदबू फैल गई कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा था स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो कमरे में रखे 4 फीट ऊंचे फ्रिज में 5.2 फीट की महिला का शव रखा मिला | आरोपी संजय को पुलिस में गिरफ्तार कर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि संजय पहले से शादीशुदा है वह प्रतिभा के साथ लिव इन में रह रहा था प्रतिभा उस पर शादी का दबाव बना रही थी तो उसने 10 माह पहले अपने दोस्त विनोद दवे के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव फ्रिज में रख दिया | पड़ोसियों ने बताया कि पिंकी और संजय अच्छे से रहते थे पिंकी भगवान की पौशाक बेचती थी | छह महीने पहले संजय ने पड़ोसियों को बताया कि पिंकी की मां को अटैक आया है और वह गाँव गई है अब नहीं आएगी | पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया है उसका साथी विनोद पहले से ही राजस्थान की टोंक जेल में बंद है |
Home / अपराध / शादीशुदा युवक ने लिव इन में रह रही प्रेमिका की हत्या कर शव फ्रिज में रखा, 10 माह बाद खुला राज |
Check Also
पार्षद के घर में घुसकर उनके बेटे को पीटने व महिलाओं को धमकाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
🔊 पोस्ट को सुनें इंदौर : 10/01/2025 : भाजपा पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी सदस्य …