भोपाल : 23/07/2024 : प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का लाड़ली बहनों से किया गया 450 रु. में सिलेंडर दिलवाने का वादा अब सिर्फ कागजों तक ही सीमित है | पिछले वर्ष 27 अगस्त को शिवराज भैया ने अपनी बहनों से राखी के उपहार के रूप में वादा किया था कि उन्हें अब 450 रु. में सिलेंडर प्राप्त होगा लेकिन घोषणा के 11 महीने गुजर चुके हैं अब तक शिवराज भैया की घोषणा पूरी तरह अमल में नहीं आई है | घोषणा के बाद सिर्फ उन्हीं महिलाओं को इसका लाभ मिला था जिनके नाम पर गैस कनेक्शन है बाकी बहनें तो आज भी 450 रु. में सिलेंडर मिलने का इंतज़ार कर रही हैं | जबकि इनमें 5 हज़ार से अधिक बहनें तो अपने नाम गैस कनेक्शन करवा भी चुकी हैं बावजूद इसके वह इस लाभ से वंचित हैं | घोषणा के बाद विभागीय अफसरों ने भी कोई सुध नहीं ली और न ही नगर निगम के अफसर इस मामले में कोई जानकारी दे रहे हैं | यही कारण है कि लाड़ली बहनें अब भी परेशान हैं | दरअसल, बहनों के घर के गैस कनेक्शन या तो पति के नाम हैं या फिर ससुर के और जिन महिलाओं के नाम पर कनेक्शन हैं भी तो वे लाड़ली बहनें हैं इसकी पहचान करना भी गैस एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती है | यही कारण है कि अब तक लाड़ली बहनों को 450 रु. में गैस सिलेंडर दिए जाने की दिशा में जिम्मेदार अफसर उनका डेटा तक नहीं जुटा पाए हैं | इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों से बात की तो उनका कहना था कि उनके पास भी सब्सिडी लेने वाली महिलाओं की कोई जानकारी नहीं है और ऑनलाइन पोर्टल पर इसका डेटा ही अपडेट नहीं है | गौरतलब है कि जिम्मेदार अफसर भी इस पूरे मामले में सीधे तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं, उनके पास तो शिवराज भैया की घोषणा को पूरा करने की दिशा में भी अब तक कोई कार्य योजना नहीं है यही कारण है कि लाड़ली बहनाओं को अब तक महंगा सिलेंडर लेना पड़ रहा है |