भोपाल : 24/07/2024 : बारिश के मौसम में सड़कों पर आवारा मवेशियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है सड़कों पर जगह जगह आवारा मवेशी घूमते नज़र आते हैं जो वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं | सड़कों पर घूमते मवेशियों के कारण वाहन चालक हादसों का शिकार भी हो रहे हैं कई लोगों की तो मौत भी हो चुकी है | मवेशियों को बैठने के लिए सूखी जमीन चाहिए होती है इसलिए वह सड़क पर आकार बैठ जाते हैं | रात के समय बारिश के कारण ये मवेशी वाहन चालकों को दिखाई नहीं दे पाते और वाहन चालक हादसों का शिकार हो जाते हैं | सड़कों पर लावारिस घूमते मवेशियों की चपेट में आए बिलखिरिया इलाक़े में रहने वाले 26 वर्षीय गौरव सिसौदिया पेशे से वीडियोग्राफर थे | 2 जुलाई की रात वे बाइक से घर लौट रहे थे रायसेन रोड पर बैठे मवेशी नजर नहीं आए और गौरव की बाइक मवेशियों से टकराई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए गौरव को एम्स अस्पताल ले जाया गया जहां 7 जुलाई को उनकी मौत हो गई | शहर में इसी तरह 50 से अधिक लोग घायल हो रहे हैं वहीं रोज 30 से भी अधिक घायल मवेशी इलाज के लिए जहांगीराबाद स्थित पशु आश्रय स्थल आसरा पहुँच रहे हैं | नगर-निगम का अमला आवारा मवेशियों को सड़कों से हटाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है रोज 30 से अधिक घायल और बीमार मवेशियों को आसरा पहुंचाया जा रहा है | आसरा में इनके लिए बनाया गया आइसोलेशन वार्ड भी फुल हो गया है | निगम के कांजी हाउस में भी 620 से भी अधिक मवेशी पहुंचे हैं | आवारा मवेशी सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्ती कर रहा है | पशु मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है |
Home / मध्यप्रदेश / सड़कों पर बढ़ती आवारा मवेशियों की संख्या वाहन चालकों के लिए बनी परेशानी का सबब, 40 से अधिक लोग रोज़ हो रहे दुर्घटनाग्रस्त |