Breaking News
Home / अपराध / एबीवीपी के कुछ युवकों ने स्कूल में घुसकर चंदा मांगा मना करने पर मारपीट व तोड़फोड़ कर मचाया उत्पाद

एबीवीपी के कुछ युवकों ने स्कूल में घुसकर चंदा मांगा मना करने पर मारपीट व तोड़फोड़ कर मचाया उत्पाद


भोपाल : 26/07/2024 : शाहपुरा स्थित ओराइन इंटरनेश्नल स्कूल में अखिल भारतीय विद्दार्थी परिषद (एबीवीपी) के कुछ युवकों ने गुंडागर्दी की | 73 वर्षीय ज्ञानेंद्र भटनागर ओराइन इंटरनेश्नल स्कूल और एक्सटॉल कॉलेज के चेयरमैन हैं उनका बेटा अभिनव भटनागर सेक्रेटरी है | गुरुवार दोपहर 12:30 बजे मृदुल जावड़े और शिवाजी अपने 4-5 साथियों के साथ चेयरमैन से मिलने पहुंचे, उन्होने खुद को एबीवीपी का पदाधिकारी बताया व स्टूडेंट्स की सदस्यता के लिए चंदा मांगा | उनका कहना था कि सभी विद्दार्थियों का पैसा एक साथ दीजिये भटनागर ने पैसा देने से मना किया तो उनकी युवकों से बहस हो गई | युवकों ने भटनागर के साथ गुंडागर्दी शुरू कर दी और उन्होने प्रिंसिपल कमलेश राठौर, चेयरमैन भटनागर को कमरे में बंद कर पीटा | इसी दौरान सेक्रेटरी अभिनव वहां पहुंचा, और समझाइश की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी | काँच का दरवाजा तोड़कर अभिनव के हाथ और मुंह में मारा जिससे अभिनव घायल हो गए | इसके साथ ही छात्रों के सामने ही स्कूल में तोड़फोड़ करने लगे | पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है |

About Saifuddin Saify

Check Also

बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले आरोपी बेटे जीशान को भी मारना चाहते थे, लेकिन उनकी योजना असफल रही एक आरोपी अब भी फरार |

🔊 पोस्ट को सुनें मुंबई/उज्जैन : 15/10/2024 : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और सत्तारूढ़ एनसीपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow