गंज बासोदा : 20/01/2025 : विदिशा जिले की गंजबासौदा उप जेल के जेल प्रहरी रामबाबू शर्मा ने अंकित दुबे को सूदखोरी के धंधे के लिए नकद और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए 63 लाख रु. दिए थे, अंकित ने 83.62 लाख रु. लौटा दिए, फिर भी रामबाबू उससे 50 लाख रु. और मांग रहा था | अंकित ने बताया कि इसमें सहायक जेल अधीक्षक आलोक भार्गव का भी रुपया लगा था और भार्गव की पत्नी के नाम से डेढ़ लाख रुपए का चेक दिया गया था | रामबाबू और अन्य अधिकारियों ने उसे जेल में डालने की धमकी दी थी | अंकित ने 2 जनवरी को रामबाबू शर्मा और जेल के अन्य अफसरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, उसके बाद हरकत में आए जेल विभाग के आला अफसरों ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की, जेल की काली कमाई को सूदखोरी के धंधे में लगाने के मामले में रामबाबू शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है | उन्हें भोपाल जेल मुख्यालय में अटैच किया गया है, इस मामले में सहायक जेल अधीक्षक आलोक भार्गव और अन्य जेल प्रहरियों की भूमिका भी जांची जाएगी
