भोपाल ( कशिश मालवीय ) कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे पर गंभीर आरोप उत्तरप्रदेश बालाघाट की डीएफओ और 2016 बैच की आईएफएस अधिकारी नेहा श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि विधायक ने उनसे 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी | इनकार करने पर उन्होंने धमकी दी कि उन्हें बालाघाट से हटा दिया जाएगा |
नेहा ने 18 अगस्त को इस मामले में वन बल प्रमुख पीसीसीएफ विजय कुमार अंबाड़े को पत्र लिखा | पत्र की प्रतियां एसीएस वन विभाग अशोक वर्णबाल , सीसीएफ , कलेक्टर और एसपी बालाघाट को भी भेजी गईं | मामला सामने आने के बाद शासन ने जांच के लिए दो सीनियर महिला आईएफएस अफसरों की कमेटी बनाई | एपीसीसीएफ कमलिका मोहंता और सीएफ अंजना सुचिता तिर्की को 15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं | पत्र में नेहा ने बताया कि 16 अगस्त को छुट्टी के दिन विधायक ने बालाघाट फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में डीएफओ से 2-3 पेटी देने को कहा | इनकार करने पर गाली – गलौज और धमकी दी | उन्होंने व्यक्तिगत सुरक्षा और वन विभाग के कामकाज में हो रही दखलंदाजी रोकने की मांग की |
विधायक अनुभा मुंजारे ने आरोपों को साजिश बताया | उन्होंने कहा कि नेहा भाजपा की मोहरा बनकर झूठ बोल रही हैं | मुंजारे ने नेहा के पति बालाघाट दक्षिण के डीएफओ अधर गुप्ता पर भी ड्यूटी में नशे और मादा बाघ की मौत छिपाने का आरोप लगाया | अधर को हटाने की मांग करने के बाद यह साजिश रची गई |