- भोपाल सांसद हुए नाराज़,नगर निगम कमिश्नर ने फोन नहीं उठाया,बैठक हुई स्थगित, सांसद बोले कड़ी कार्यवाही की जाएगी ऐसे अधिकारियों पर*
हंगामे के बीच जिला विकास समन्वय और निगरानी (दिशा) समिति की बैठक स्थगित..*
बैठक में शामिल नही हुए नगर निगम आयुक्त और पुलिस कमिश्नर…*
*आयुक्त और कमिश्नर बैठक में शामिल नही होने वजह नाराज हुए भोपाल सांसद आलोक शर्मा ल*
सांसद आलोक शर्मा ने कमिश्नर और आयुक्त के नहीं आने पर भी आपत्ति जताई..*
निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण ने सांसद आलोक शर्मा का नहीं उठाया फोन*
ऐसे अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लिया जायेगा- सांसद आलोक शर्मा*
यह भोपाल की 35 लाख जनता का अपमान है.*
विधायक भगवान दास सबनानी ने अधिकारियों के नहीं आने पर जताई आपत्ति*
भोपाल महापौर मालती राय मीडिया के सवालों से बचती नज़र आई*