भोपाल ( कशिश मालवीय ) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( पीटीआरआइ ) शाहिद अबसार ने सभी पुलिस इकाइयों को पत्र लिखकर इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा है | उन्होंने कहा , पुलिस इकाइयों में गणना के दौरान सभी पुलिसकर्मीयों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जाए | हेलमेट नहीं पहनने पर आम लोगों का चालान बनाने वाली पुलिस पर भी यह व्यवस्था सख्ती से लोगू की जाएगी | हर पुलिसकर्मी को अनिवार्य रूप हेलमेट पहनना होगा |
वाहन के चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट मिलने पर पहले तो चालानी कार्रवाई और ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जाएगा | इसके बाद भी नहीं सुधरे तो विभाग की तरफ से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी | पुलिस मुख्यालय ने यह आदेश जारी किया है |
अपनी – अपनी संस्था के प्रमुखों की ज़िम्मेदारी होगी कि वे पुलिसकर्मियों को इसके लिए प्रेरित करें | दरअसल , कई बार पुलिसकर्मियों के बिना हेलमेट फोटो इंटरनेट मीडिया में बहुप्रसारित होते हैं | इससे पुलिस की किरकिरी होती है | हाईकोर्ट ने निर्देश पुलिस प्रदेश भर में हेलमेट नहीं लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है |
बता दें कि कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं कि आम जनता को बिना हेलमेट कार्रवाई करने वाली पुलिस के कर्मचारी ही हेलमेट नहीं पहने पाए जाते हैं | इससे पुलिस विभाग की काफी किरकिरी होती है |