बालाघाट : 18/07/2024 : भाजपा के लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे ने अपनी ही सरकार के तंत्र पर सवाल उठाए हैं | उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान और मेरे जनसंपर्क कार्यालय में आने वाले युवाओं ने शिकायत की है कि आउटसोर्स भर्ती के नाम पर प्राइवेट कंपनियों द्वारा उनसे दो-दो लाख रु. मांगे जा रहे हैं | उन्होने यह मामला विधानसभा में उठाने तथा इस तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित कराने की बात कहते हुए आरोप लगाया कि सरकारी विभागों में गुजरात और राजस्थान की कंपनियों के प्रतिनिधि युवा बेरोजगारों से 2-2 लाख रु. लेकर आउटसोर्स के ज़रिए विभागों में भर्ती करा रहे हैं | प्रदेश में चल रही ठेकेदारी प्रथा को लेकर उन्होने कहा कि स्कूल, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती की गई है | अभी राजस्व एवं महिला बाल विकास में भर्ती होना है, जिसमें आवेदकों से रुपए मांगे जा रहे हैं | उन्होने कहा कि नियुक्ति होती है तो कंपनी पूरा पेमेंट ना देकर 6 से 8 हज़ार रु. काटकर पेमेंट देती है | कर्राहे ने कहा कि इस मामले में सीएम से चर्चा कर जांच कराएंगे |
Home / खास खबरे / भाजपा विधायक ने लगाया आउटसोर्स भर्ती के नाम पर आवेदकों से दो-दो लाख रु. मांगे जाने का आरोप
Check Also
बिल्डर्स पर आयकर छापे के दौरान एक बिल्डर ने टीम को गेट पर रोका और अपना आईफोन तोड़ा |
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : मप्र में कंस्ट्रक्शन और रियल स्टेट कंपनियों के 3 …