भोपाल : 27/02/2025 : ओल्ड सुभाष नगर में शक्ति माता मंदिर के ठीक सामने नाले पर कब्जा कर अवैध दुकाने बिना अनुमति बनाई जा रही हैं इसके लिए नाले पर स्लैब डालकर कालम तक भर दिए गए हैं | दुकानों का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है यह दुकानें हाउसिंग बोर्ड की बिल्डिंग में रहने वाले प्रमोद आर्य बनवा रहे हैं | लेकिन न तो इन अवैध रूप से बनाई जा रहीं 4 दुकानों पर हाउसिंग बोर्ड के अफसर ध्यान दे रहे हैं और न ही नगर निगम की अतिक्रमण शाखा कार्यवाही करती है | नाले पर हो रहे निर्माण को लेकर रहवासियों ने नगर निगम के अफसरों से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत कर दी है, लेकिन अफसरों की अनदेखी के चलते अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है | ऐसे हालात शहर में कई इलाकों में नजर आते हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार अफसर कार्यवाही से कोसो दूर हैं | शहर में सरकारी ज़मीनों पर लोग अवैध रूप से गुमठियां, दुकानें सहित पक्के निर्माण बेखौफ कर रहे हैं, लेकिन उन पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ दिखावा होता है | इधर निगम के अफसर दावा करते हैं, कि उनके द्वारा सरकारी ज़मीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही होती है | नाले पर पक्की दुकानें बना रहे प्रमोद आर्य ने पहले तो यहाँ किसी भी निर्माण करने की बात से इंकार किया लेकिन बाद में उन्होने कहा कि मैंने हाउसिंग बोर्ड से निर्माण को लेकर अनुमति ली है | वहीं हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी प्रदीप हेडाऊ ने कहा कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है, हाउसिंग बोर्ड के द्वारा बनाई गई मल्टी के आसपास कोई भी निर्माण नहीं किया जा सकता है यदि हाउसिंग बोर्ड की मल्टी में बिना अनुमति निर्माण हो रहा है तो हम कार्यवाही से पीछे नहीं हटेंगे | वहीं निगम अफसर व अतिक्रमण अधिकारी का कहना है कि हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है | अगर नाले पर कब्जा कर दुकानें बनाई जा रही हैं तो हम जांच करवाकर कार्यवाही करेंगे |
