भोपाल : 12/08/2024 : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 5 हज़ार सहायता राशि आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से आवेदन भरवाकर प्रदान की जाती है | लेकिन आवेदन के दो साल बाद भी कई महिलाएं योजना की किस्त के लिए परेशान हो रही हैं | महिलाओं द्वारा इसकी शिकायत किए जाने के बाद भी उन्हें सहायता राशि नहीं मिल पा रही है | इसी तरह कई लाड़ली बहनें भी योजना के लाभ से वंचित हैं, उन्हें भी प्रदेश सरकार की योजना का लाभ नहीं मिलने से वह भटक रही हैं | कई लाड़ली बहनों के खाते में 3 महीने तो पैसे आए उसके बाद से कोई राशि नहीं आ रही है जिसके चलते वह कई बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी कर चुकी हैं | ऐशबाग में रहने वाली मुस्कान चंदनानी ने बताया कि लाड़ली बहना के तहत आवेदन किया था शुरू के 3 महीने तो पैसे मिले लेकिन अचानक बंद हो गए | जब वह नगर- निगम ऑफिस गईं तो उन्हें बताया गया कि आपकी समग्र आईडी डिलीट हो गई है इसलिए राशि नहीं आ रही है | मुस्कान के परिवार की समग्र आईडी में अप्रैल 2023 तक परिवार के 4 सदस्यों के नाम थे, लेकिन अगस्त 2024 में 3 अंजान लोगों के नाम जुड़ गए | मुस्कान ने सीएम हेल्पलाइन में 5 बार शिकायत की, फिर भी समाधान नहीं निकला | मुस्कान को न तो लाड़ली बहना की राशि मिल रही है और न ही समग्र आईडी दुरुस्त हो रही है | कई महिलाएं ऐसी भी हैं जिनकी बैंक खाते की केवाईसी होने के बाद भी उनके खाते में राशि नहीं आ रही है | और महिलाएं सीएम हेल्पलाइन पर अपनी शिकायतें दर्ज करा रही हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है | हैरत की बात तो यह है कि इस संबंध में जिला परियोजना अधिकारी सुनील सोलंकी भी इन समस्याओं का समाधान कराने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं | लंबित शिकायतों की लगातार संख्या बढ़ रही है | कोई सुनवाई न होने पर महिलाएं मातृ वंदना योजना की किस्त आने की आस भी छोड़ चुकी हैं, जिला परियोजना अधिकारी को बार बार कॉल करने के बाद भी उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आ रहा है |
Home / खास खबरे / सरकार की मातृ वंदना योजना के तहत मिलने वाली राशि के लिए भटक रही महिलाएं, कई लाड़ली बहनें भी योजना के लाभ से वंचित केवाईसी के बाद भी खाते में नहीं आई राशि |
Check Also
भाजपा विधायक ने लगाया आउटसोर्स भर्ती के नाम पर आवेदकों से दो-दो लाख रु. मांगे जाने का आरोप
🔊 पोस्ट को सुनें बालाघाट : 18/07/2024 : भाजपा के लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे ने …