Breaking News
Home / नगर निगम / निगम अफसरों, स्थानीय नेताओं और उनके गुर्गों की मिलीभगत से गुमठी माफिया कर रहे ठेले लगाने वालों से हर महीने 3 से 4 हज़ार रु. अवैध वसूली

निगम अफसरों, स्थानीय नेताओं और उनके गुर्गों की मिलीभगत से गुमठी माफिया कर रहे ठेले लगाने वालों से हर महीने 3 से 4 हज़ार रु. अवैध वसूली


भोपाल : 14/08/2024 : शहर में जगह-जगह खान पान के स्टॉल अधिक संख्या में लगाए जा रहे हैं, अलग-अलग बाज़ारों में गुमठियां लेकर लोग खाने पीने का सामान बेच रहे हैं | ये गुमठी लगाने वाले लोग कहीं भी गुमठी लगाकर अतिक्रमण कर रहे हैं, लेकिन इनके खिलाफ न ही नगर-निगम कोई कार्यवाही करता है और न ही अतिक्रमण हटाने के लिए कोई आगे आएगा | इसका मुख्य कारण है कि यह गुमठी माफिया को हर महीने 3 से 4 हज़ार रु. दे रहे हैं, इसलिए गुमठी माफिया इन्हें कहीं भी ठेला लगाने की जगह दे देता है और इनसे हर महीने अवैध वसूली की जाती है | अवैध वसूली का ये खेल बड़े पैमाने पर संगठित रूप से चल रहा है | नगर-निगम अफसरों, स्थानीय नेताओं और उनके गुर्गों की मिलीभगत के चलते करीब 25 हज़ार गुमठियों से हर महीने 10 करोड़ रु. की अवैध वसूली हो रही है | शहर में कहीं भी अगर कोई बिना पैसा दिए ठेला लगता है तो ये गुमठी माफिया उन्हें पहले अपने स्तर पर हटाते हैं, और यदि बात नहीं बनती तो उसका ठेला निगम अमले से उठवा लेते हैं | एमपी नगर हो न्यू मार्केट हो या अशोका गार्डन हर जगह प्रतिमाह हर ठेले से 3 से 4 हज़ार रु. की वसूली की जा रही है | गुमठी माफिया ठेला लगाने के लिए जगह फोन पर ही बता देते हैं, और उनके एक आदमी का नाम बताकर कहीं भी ठेला लगाने से कोई मना नहीं करता | एमपी नगर ज़ोन वन में पार्किंग के पास, गुमठी लगवाने की ज़िम्मेदारी रवि मस्के और अशोका गार्डन की 80 फीट रोड पर सब्जी मंडी के पास फुटपाथ पर ठेला लगवाने का जिम्मा कपिल जायसवाल ने सँभाल रखा है |  इस संबंध में निगम आयुक्त का कहना है कि हम हर किसी पर कार्यवाही नहीं कर सकते अगर नगर-निगम कर्मचारी अवैध वसूली कर रहा है तो हम कार्यवाही कर सकते हैं | प्राइवेट व्यक्ति कर रहा है तो लोग पुलिस में जाएं, हर जगह निगम कार्यवाही नहीं करता | निगम के कर्मचारी पैसा लेते हैं तो सालाना तय किराए की रसीद देते हैं | कोई फर्जी व्यक्ति यदि वसूली करता है तो उसकी पहचान व्यक्ति को खुद करनी चाहिए | महापौर मालती राय ने इस बारे में शिकायत करने पर कहा कि आप नाम बताएं कौन लोग किस इलाक़े में अवैध वसूली कर रहे हैं, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी | रही बात वसूली की तो नगर-निगम ने हाथ ठेले वालों के लिए व्यवस्था बना रखी है कि वैध व्यक्ति सालाना की रसीद काटकर पैसा लेता है निगम के अफसरों से बात कर ये तय करें कि निगम के कर्मचारियों की पहचान कैसे हो |

About Saifuddin Saify

Check Also

बिहार चारा घोटाला के बाद अब भोपाल नगर-निगम में भी चारा घोटाला हुआ उजागर, रिकॉर्ड रजिस्टर गायब

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : 19/08/2024 : बिहार का चारा घोटाला तो देशभर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow