जबलपुर : 02/01/2025 : घटना 31 दिसंबर सुबह के समय हुई | जब पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) ओमकार सिंह 30 दिसंबर की रात भोपाल से दिल्ली के लिए श्रीधाम एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे | रात 1 बजे सोने से पहले उन्होने अपने सिरहाने सरकारी लोडेड पिस्टल, घड़ी व पर्स रखा | सुबह जब वह उठे तो बाथरूम जाने से पहले उन्होने घड़ी पहनी और पर्स जेब में रख लिया, लेकिन पिस्टल और चार्जर बैग में छोड़ दिए | वापस आने पर बैग गायब मिला, बैग में लोडेड पिस्टल के साथ मैगजीन में 10 जिंदा कारतूस भी थे | चोरी की घटना के बाद मथुरा जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई गई | ओमकार ने इस घटना की जानकारी मंत्री राकेश सिंह और संबंधित अधिकारियों को दे दी है | ट्रेन में पिस्टल चोरी की घटना से सुरक्षा एजेंसियों और अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है | मथुरा जीआरपी मामले की जांच कर रही है |
Check Also
क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार कारखानों का किया भंडाफोड़ क्रषि निर्माण की आड़ में यहां लेथ मशीन से पिस्टल बनाई जाती थी
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) मप्र टीकमगढ़ जिले में क्राइम ब्रांच …