भोपाल/इंदौर : 02/01/2025 : एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू होने में अब महज 60 दिन भी नहीं बचे हैं, लेकिन इनमें सरकारी स्कूलों के बेहतर रिजल्ट के लिए शिक्षा विभाग की नींद अब खुली है | पिछले साल का रिजल्ट कमजोर रहा इस साल ऐसी नौबत नहीं आए इसलिए विभाग ने अब जाकर सरकारी स्कूलों से पूछा है कि रिजल्ट सुधारने के लिए क्या प्रयास हैं | स्कूलों को इस पर काम करने की हिदायत दी गई है जबकि अगले महीने प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी होना है | भोपाल जिले में 135 सरकारी स्कूल हैं, इनमें 10वीं के 9 से 10 हज़ार और 12वीं के करीब 12 हज़ार विद्दार्थी हैं | डीपीआई (लोक शिक्षण संचालनालय ) ने बेहतर रिजल्ट के लिए एक्शन प्लान बनाने के दिशा निर्देश 23 दिसंबर को जारी किए, इसमें यह भी लिखा कि पिछले साल के खराब रिजल्ट के बाद भी सरकारी स्कूलों ने रिजल्ट सुधारने के लिए अपने स्तर पर कोई काम नहीं किया | इधर जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार अहिरवार का कहना है कि स्कूलों में रिजल्ट को लेकर हमने पहले से ही तैयारी कर ली है | अभी छह माही का रिजल्ट आने वाला है, जिस स्कूल का रिजल्ट कम रहेगा, उसकी समीक्षा की जाएगी |
