Breaking News
Home / न्यूज़ / बैरागढ़ में डबल डेकर ब्रिज के निर्माण के चलते रोजाना 50 हज़ार से अधिक वाहन चालक ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे |

बैरागढ़ में डबल डेकर ब्रिज के निर्माण के चलते रोजाना 50 हज़ार से अधिक वाहन चालक ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे |


भोपाल : 02/01/2025 : बैरागढ़ में इन दिनों 306 करोड़ रु. की लागत से बन रहा डबल डेकर एलिवेटेड ब्रिज के लिए लाउखेड़ी पंप हाउस से सीहोर नाके तक 2 किमी में बैरिकेडिंग की गई है | मेन रोड पर इसी बैरिकेडिंग के कारण वाहन चालकों की परेशानी एकदम से बढ़ गई है | 50 हज़ार से अधिक वाहन चालक सुबह से रात तक ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे हैं | यह ट्रैफिक में फंसकर रेंगते हुए नजर आते हैं | यहां सुबह से रात तक 100 बार जाम की स्थिति बनी रहती है | वैसे तो ट्रैफिक जाम पूरे मेन रोड पर ही नजर आ रहा है, लेकिन 7 पॉइंट्स ऐसे हैं जहां स्थायी तौर पर जाम लगता है | सबसे अधिक दिक्कत भोपाल इंदौर रोड पर है, क्योंकि यहां चलने वाली अधिकतर बसों का स्टॉपेज बैरागढ़ में नहीं है ऐसे में यदि इनकी आवाजाही बैरागढ़ से बंद करके लालघाटी के रास्ते बायपास रोड पर डायवर्ट कर दी जाए तो काफी हद तक जाम की समस्या से झुटकारा मिल सकता है | गौरतलब है कि दो महीने पहले तक ब्रिज का निर्माण करने वाली एजेंसी और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अफसर काम पूरा होने में ढाई साल का समय बता रहे थे, लेकिन अब डबल डेकर का काम 18 महीने में पूरा करने की बात कही जा रही है | सबसे खास बात यह है कि बैरिकेड्स लगने के बाद से सभी कट पॉइंट्स ब्लैक स्पॉट के रूप में बदल चुके हैं | मेन रोड से गुजरने वाले तेज रफ्तार वाहन रोड क्रॉस करने वाले वाहन चालकों को नजर नहीं आते ऐसे में दुर्घटना के हालात यहां दिनभर बनते हैं, इतना ही नहीं कुछ पॉइंट तो ऐसे भी हैं, जहां बीच रास्ते में से वाहन चालकों को टर्न लेते देखा जा सकता है इसके अलावा कुछ स्थान ऐसे भी हैं जहां वाहन चालक रॉन्ग साइड चलते हैं | इस संबंध में कौश्लेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि बैरागढ़ में ब्रिज निर्माण के लिए सड़क के अधिकांश हिस्से में बैरिकेड्स लगाए गए हैं | यहां बार-बार ट्रैफिक जाम के हालात को देखते हुए सभी बसों को बायपास से डायवर्ट किया जाएगा इसके आदेश जल्द जारी करेंगे |

About Saifuddin Saify

Check Also

गोल्ड लोन में गिरवी रख नकली सोने को असली बताकर सर्टिफिकेट जारी करवाकर 25 करोड़ का घोटाला किया

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) भोपाल में नकली सोना असली बता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow