भोपाल : 06/01/2025 : वर्ष 2012 में भोपाल, सीहोर और सागर में ईडी की छापेमारी के दौरान खुलासा हुआ था कि पूर्व जेल डीआईजी उमेश कुमार गांधी के पास 5.13 करोड़ की संपत्ति है, जो उनकी आय से अधिक थी | यह संपत्ति उनकी पत्नी अर्चना, भाई अजय और अन्य परिजनों के नाम पर थी | लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि गांधी ने जेल में सामग्री सप्लाई का काम अपने परिजनों और उनके नाम पर बनाई गई फर्मों को सौंपा था | ईडी की जांच में सामने आया कि गांधी ने अलग अलग शहरों में 20 संपत्तियां खरीदी थीं, सप्लाई में भ्रष्टाचार का भी खुलासा हुआ था | छापेमारी के बाद शुरू की गई जांच में आय से अधिक संपत्ति पाए जाने पर ईडी ने सभी संपत्ति सहित बैंक अकाउंट में जमा राशि, ज्वेलरी, इंश्योरेंस पॉलिसी, किसान विकास पत्र, म्यूचल फंड भी अटैच किए हैं | बता दें कि उमेश कुमार गांधी का निधन हो चुका है |
Check Also
धोखाधड़ी के आरोप में आईओसीएल तत्कालीन सहायक प्रबंधक को सीबीआई कोर्ट ने दस हजार जुर्माना और तीन साल की सजा सुनाई
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) आरोपी ने इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड …