भोपाल : 08/01/2025 : गौरतलब है कि एमपी नगर, बागसेवनिया, कमला नगर थाना क्षेत्रों में 4 जनवरी को 15 स्पा सेंटरों पर पुलिस ने दबिश दी थी, उसमें 4 स्पा सेंटरों पर 68 युवक युवतियां अनैतिक कार्यों में लिप्त मिले थे, इनमें कुछ दूसरे देशों की भी थी | पुलिस ने आशिमा मॉल में चल रहे चार स्पा सेंटरों के संचालकों पर केस दर्ज किया है | इसमें रबर थाई स्पा संचालक अनिल कुमार, सेवन सीसा स्पा संचालक विकास यादव, स्टार लिट थाई स्पा के रवि सिंह राजपूत और लोटस थाई स्पा संचालक दीपक भारती शामिल हैं | कार्यवाही के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों की स्पा सेंटर संचालकों से संपर्क में रहने की बात सामने आई थी | इस मामले में संचालकों के मोबाइल की कॉल डिटेल में उजागर हुआ कि क्राइम ब्रांच का एक आरक्षक और एक महिला पुलिस आरक्षक संचालकों के संपर्क में थी | इन आरक्षकों की सीडीआर निकलवाई गई जिनमें स्पा संचालकों से कई बार बातचीत होना पाया गया | इसके बाद दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है | स्पा सेंटरों के नाम पर किए जा रहे अनैतिक कार्यों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी |
Check Also
धोखाधड़ी के आरोप में आईओसीएल तत्कालीन सहायक प्रबंधक को सीबीआई कोर्ट ने दस हजार जुर्माना और तीन साल की सजा सुनाई
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) आरोपी ने इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड …