Breaking News
Home / खास खबरे / सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब मध्यप्रदेश प्रवास पर आज भोपाल पधारेंगे

सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब मध्यप्रदेश प्रवास पर आज भोपाल पधारेंगे


 

दाउदी बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब(त.उ.श.) आज दोपहर अल्प समय के लिए भोपाल तशरीफ़ ला रहे है।
सैयदना साहब के आज 12 बजे मुम्बई से भोपाल एअरपोर्ट पधारेंगे वहाँ से गांधी नगर स्थित सैफिया बुरहानीया मदरसा में अपने समाज के लोगो को दर्शन लाभ देने के बाद दो दिनों के लिए आष्टा और सीहोर प्रवास करेंगे जहाँ समाज के विभिन्न आयोजन में शिरकत करेंगे इसके बाद सैयदना साहब नर्मदापुरम, इटारसी, और हरदा भी तशरीफ़ ले जाएंगे।
सैयदना साहब के मध्यप्रदेश प्रवास की खबर सुनते ही प्रदेश में बोहरा समाज के लोगो मे आपार खुशी का माहौल है ।
राजधानी में निवास रत बोहरा समाज के हज़ारों लोग आज सुबह से ही गांधीनगर स्थित सैफिया बुरहनिया स्कूल में सैयदना साहब के दीदार के लिए रवाना हो रहे है।

About Saifuddin Saify

Check Also

भाजपा विधायक ने लगाया आउटसोर्स भर्ती के नाम पर आवेदकों से दो-दो लाख रु. मांगे जाने का आरोप

🔊 पोस्ट को सुनें बालाघाट : 18/07/2024 : भाजपा के लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow