भोपाल : 18/02/2025 : मामला दो साल पहले का है जब अशोका गार्डन से लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने अशोकनगर से बरामद किया था | इस मामले में सरगना आशुतोष वाजपेयी उसकी पत्नी महक यादव सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया गया था | जांच में 26 लोगों की भूमिकाएं सामने आई थीं | आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, एक आरोपी शशांक की मौत हो चुकी है | दो आरोपी अज्जू और निधि पुलिस रिमांड पर हैं | पुलिस को मानव तस्करी करने वाले गिरोह के संपर्क में रहे दो एजेंट के बारे में सूचना मिली थी, जो भोपाल के राधिका पैलेस होटल में रहकर लंबे समय से लड़कियां सप्लाई करने का काम कर रहे थे | भोपाल सहित रायसेन, विदिशा और इंदौर के होटलों तक लड़कियां सप्लाई कर चुके हैं | पुलिस ने दोनों एजेंट रवि प्रजापति और संदीप राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है | सेमरा निवासी रवि प्रजापति प्राइवेट बैंक में काम करता था, लॉकडाउन में काम छूट जाने के बाद बेरोजगार हो गया | हालात सामान्य हुए तो काम नहीं मिला इस बीच वह मानव तस्करों के संपर्क में आया तब से ही लड़कियां सप्लाई का काम कर रहा था | दूसरा एजेंट संदीप राजपूत कॉल सेंटर में काम करता था, फिर स्पा सेंटर में काम करने लगा | जल्दी पैसा कमाने की लालच ने उसे आरोपी बना दिया | दोनों के मोबाइल से करीब 70 लड़कियों की प्रोफाइल मिली हैं, जो ग्राहकों को भेजी जाती थी | एक रात के लिए 20 हज़ार रु. तक चार्ज होता था | इसमें एजेंट का 3 हज़ार रु. तक कमीशन रहता था | मोबाइल से चेट और ग्राहकों से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली है दोनों के मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं | इन दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है |
Home / अपराध / भोपाल की होटल में रहकर दूसरे शहरों तक लड़कियां सप्लाई के काम में लिप्त दो एजेंट गिरफ्तार |
Check Also
धोखाधड़ी के आरोप में आईओसीएल तत्कालीन सहायक प्रबंधक को सीबीआई कोर्ट ने दस हजार जुर्माना और तीन साल की सजा सुनाई
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) आरोपी ने इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड …