इंदौर : 20/02/2025 : सायबर ठगी के मामले आए दिन शहर में सामने आ रहे हैं, लेकिन देश में अब तक किसी भी सीनियर सिटीजन के साथ हुई ठगी का मामला पहली बार उजागर हुआ है | 84 वर्षीय प्रोफेसर को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर आदित्य बिरला मार्केट ट्रेडिंग ग्रुप से होना बताकर एक ठग ने कॉल किया और निवेश के लिए उकसाकर उन्हें लिंक भेजी और कंपनी का एप डाउनलोड करवा दिया | उन्हें ग्रुप में जुड़े लोगों के बारे में बताकर शेयर में थोड़े से निवेश पर ही अच्छे मुनाफे का लालच दिया | फिर ग्रुप एडमिन ने उन्हें शेयर में निवेश पर अच्छे रिटर्न दिलाने के लिए तैयार किया | लिंक पर पहले निवेश पर ही उन्हें 20 से 25 प्रतिशत रिटर्न दिया तो वे झांसे में आ गए और 9 खातों में 10 बार ट्रांजेक्शन करवा कर ठगों ने 1 करोड़ 70 लाख रु. ठग लिए | वृद्ध जब एसबीआई बैंक गए तो मैनेजर ने उनके लाखों के ट्रांजेक्शन अलग-अलग बैंक खातों में देखे | मंगलवार को वृद्ध ने 36 लाख का ट्रांजेक्शन अपने खाते से किसी अंजान खाते में किया तो मैनेजर ने एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया को फोन कर घटना बताई | दंडोतिया ने भी बैंक मैनेजर से प्रोफेसर का नाम पता लिया और उनकी काउंसलिंग करने उनके घर पहुंचे | एडिशनल डीसीपी ने कहा कि आप हमें बताएं इतना पैसा आप किसे डाल रहे हैं | क्योंकि सायबर ठग इसी तरह से धोखाधड़ी करते हैं | इस पर उन्होने कोई भी बात करने से मना कर दिया | करीब 15 मिनट तक काउंसलिंग के बाद भी वह नहीं माने | आखिरी में डीसीपी ने उन्हें समझाया कि आप भले ही हमारी बात न मानें लेकिन इतना जरूर करें कि अब कोई भी पैसा किसी भी खाते में ट्रांसफर न करें | इधर जिन खातों में पैसा गया उसकी जानकारी डीसीपी ने निकाली तो वे 10 खाते अलग-अलग राज्यों के निकले जो किराए पर लिए गए थे | बुधवार को जब सीनियर सिटीजन को लगा कि वे ठगी का शिकार हुए हैं तो वे खुद क्राइम ब्रांच पहुंचे और एडिशनल डीसीपी दंडोतिया को पूरी घटना बताई | इस तरह की ठगी करने वाला गिरोह नोएडा, राजस्थान व गुजरात में सक्रिय है |
Home / अपराध / व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर निवेश के नाम पर 84 साल के प्रोफेसर से ठगे 1 करोड़ 70 लाख रु. |
Check Also
धोखाधड़ी के आरोप में आईओसीएल तत्कालीन सहायक प्रबंधक को सीबीआई कोर्ट ने दस हजार जुर्माना और तीन साल की सजा सुनाई
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) आरोपी ने इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड …