भोपाल : 20/02/2025 : ऐशबाग में रहने वाले 14 वर्षीय उत्कर्ष कुशवाह का 2 साल पहले परवलिया के सेंट जोसफ स्कूल में एडमिशन कराया था | स्कूल के हॉस्टल में रहने वाला 8वीं कक्षा का छात्र उत्कर्ष के 3 रूममेट डिनर के लिए डाइनिंग हॉल में थे | आधे घंटे बाद लौटे तो उत्कर्ष को फंदे पर लटका देख हड़कंप मच गया | सूचना के बाद पहुंची पुलिस को घटनास्थल से कागज के टुकड़े मिले हैं जिसमें लिखा है कि आगे जाने क्या होगा | इधर चाचा जय ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े 9 बजे कॉल कर वार्डन ने कहा कि उत्कर्ष को सांस लेने में दिक्कत हो रही है | जब हम अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत तो शाम साढ़े सात बजे ही हो चुकी है | पुलिस ने जिस टॉवल से फंदा बनाने की जानकारी दी है वह काफी मोटी होने की वजह से फंदा बनाना मुश्किल है | जिस खिड़की पर उसे लटका बताया गया है उसकी ऊंचाई कम है यह सारी बातें गड़बड़ी की तरफ इशारा कर रही हैं | उत्कर्ष के चाचा ने गड़बड़ी की आशंका जताई है | पुलिस ने मामला जांच में लिया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण पता चलेगा | वहीं घटनास्थल से मिले कागज के टुकड़ों को उत्कर्ष की हैंड राइटिंग से मिलाया जाएगा ताकि पता चल सके कि इस पर लिखे गए शब्द उत्कर्ष के हैं |
Check Also
प्राइवेट स्कूल बाहरी लोगों के हाथ में डेटा देकर , अपार आईडी अपडेट कराने की आड़ मेँ करवा रहे अवैध वसूली
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) निजी स्कूल संचालकों की चालबाजी छात्रों …