भोपाल : 15/01/2025 : पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी में करोड़ों रु. की संपत्ति का खुलासा हुआ था | आयकर विभाग ने छापेमार कार्यवाही कर 19 दिसंबर की रात मेंडोरी और बेरखेड़ी गांव की सीमा पर इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रु. नकदी जब्त की थी | कार से जब्त सोने और नकदी के संबंध में कार मालिक चेतन सिंह गौर और सौरभ के मौसेरे जीजा विनय हसवानी से पूछताछ की गई है | अब तक सौरभ शर्मा प्रदेश की एक और केंद्र की दो जांच एजेंसियों की पहुँच से दूर है | सौरभ शर्मा के खिलाफ आयकर विभाग ने लुकआउट सर्कुलर भी जारी कराया है, पर सौरभ न तो आयकर और न ही ईडी व लोकायुक्त पुलिस की पहुँच में है | आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सौरभ शर्मा से संपर्क नहीं हो सका है | लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के पत्नी के साथ दुबई में होने की जानकारी जिला कोर्ट में भी दी थी | इसके बाद भी केंद्रीय जांच एजेंसियों और लोकायुक्त सौरभ को नहीं ढूंढ पाई हैं | इधर, जिला कोर्ट से सौरभ और उसके सहयोगी शरद जायसवाल की अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद हाईकोर्ट जाने की तैयारी है | बता दें कि सौरभ की पत्नी दिव्या की अग्रिम जमानत याचिक जिला कोर्ट में दायर करने की भी तैयारी है |
