ग्वालियर : 15/01/2025 : गौरतलब है कि सोमवार को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने मुरैना के झुंडपुरा में फर्जी शिवशक्ति कॉलेज के संचालन के मामले में 17 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी, इसमें जीवाजी विश्वविद्दालय के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, राजस्थान के बांसवाड़ा विश्वविद्दालय के कुलपति डॉ. केएस ठाकुर सहित 17 प्रोफेसर थे | मौके पर शिवशक्ति कॉलेज का कोई अस्तित्व नहीं था | इसके बावजूद प्रोफेसर द्वारा फर्जी कॉलेज का निरीक्षण कर इसे हर साल संबद्धता दी जा रही थी | मंगलवार को एसीएस ने जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. अरुण सिंह चौहान से झुंडपुरा कॉलेज से जुड़ी जानकारी मांगी | उन्होने पूछा कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) में दो पूर्व कुलपति और 17 प्रोफेसरों के खिलाफ दर्ज मामलों की असल सच्चाई क्या है | एसीएस अनुपम राजन ने प्रदेशभर के 750 निजी कॉलेजों की जांच के आदेश जारी किए, इनमें ग्वालियर, चंबल संभाग के 373 कॉलेज शामिल हैं | एसीएस ने सभी जिलों के कलेक्टरों को दो सप्ताह में राजस्व टीम से कॉलेजों का भौतिक सत्यापन कराकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं | इस जांच से उन कॉलेजों का फर्जीवाड़ा सामने आ जाएगा जो सिर्फ़ कागजों पर मौजूद हैं |
Check Also
प्राइवेट स्कूल बाहरी लोगों के हाथ में डेटा देकर , अपार आईडी अपडेट कराने की आड़ मेँ करवा रहे अवैध वसूली
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) निजी स्कूल संचालकों की चालबाजी छात्रों …